नई दिल्ली. भारतीय स्टेट बैंक, एसबीआई अपने ग्राहकों को रिकरिंग डिपॉजिट, आरडी की तरह विशेष तरह के अकाउंट की सुविधा देता है. ये है फ्लेक्सी डिपॉजिट अकाउंट. इस अकाउंट में हर महीने एक निर्धारित रकम जमा करने के बजाय निवेशक तय कर सकता है कि हर महीने निवेश की रकम बदल सकता है. यहां तक की इसके तहत निवेश की मासिक देय की संख्या को भी बदला जा सकता है.
इस बारे में जानकारी एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर दी गई है. हालांकि इसके जमा रकम और देय संख्या में बदलाव सालाना रकम के आधार पर ही किए जा सकते हैं. सालाना जमा रकम निर्धारित की जाएगी और इस रकम के आधार पर ही बदलाव किए जा सकते हैं.
जानें भारतीय स्टेट बैंक, एसबीआई फ्लेक्सी डिपॉजिट स्कीम के जुड़ी अहम जानकारी
रकम: भारतीय स्टेट बैंक, एसबीआई फ्लेक्सी डिपॉजिट स्कीम के लिए कम से कम 500 रुपये की देय राशी है न्यूनतम है. साथ ही एक वित्तिय वर्ष में ग्राहक को कम से कम 5,000 रुपये की रकम जमा करनी होगी. एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक एक ग्राहक अधिकतम 50,000 रुपये तक की रकम जमा करवा सकता है और ये अधिकतम 10 बार में किया जा सकता है. एसबीआई 50 रुपये प्रति वर्ष महीने की इंस्टालमेंट ना देने पर चार्ज करता है.
समय अवधि: एसबीआई फ्लेक्सी डिपॉजिट स्कीम में निवेश की न्यूनतम अवधि पांच साल है और इसकी अधिकतम अवधि सात साल है.
ब्याज दर: एसबीआई फ्लेक्सी डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दर टर्म डिपॉजिट के अनुसार ही हैं. ये तीन महीने पर जोड़ा जाएगा. एसबीआई आम जनता को 6.85 प्रतिशत से ब्याज देता है और वरिष्ठ नागरिकों को ये 7.35 प्रतिशत ब्याज देता है. ये ब्याज पांच साल के मैच्योरिटी के बाद 10 साल तक दिया जाता है.
समय से पहले निकासी: एसबीआई फ्लेक्सी डिपॉजिट स्कीम के तहत समय से पहले निकासी कर सकते हैं. हालांकि इसमें दर 0.50 प्रतिशत से कम हो जाएगा. जितने भी समय के लिए बैंक के पास रकम रही उस समय में दिए जाने वाले ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती कर दी जाएगी.
अन्य सुविधा: इस स्कीम के तहत ग्राहकों को कर्ज लेने की सुविधा भी मिल रही है. ये सुविधा टर्म डिपॉजिट की तरह ही मिलेगी. इसमें नॉमिनेशन सुविधा और पासबुक सुविधा भी टर्म डिपॉजिट की तरह ही मिलेगी. ब्याज टीडीएस के अधीन है.
SBI Gold Deposit Scheme: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की गोल्ड डिपॉजिट स्कीम के फायदे, सीमा और ब्याज दर
SBI Green Remit Card: एसबीआई ग्रीन रेमिट कार्ड से ऐसे करें लेन-देन, जानें इसका सर्विस चार्ज
पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2024 तक थी। पंजीकरण प्रक्रिया 18 दिसंबर,…
नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर भारत को संकट से उबार…
इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय (DG EME) ने भारतीय सेना इंजीनियरिंग भर्ती के लिए योग्य…
MSK Prasad: नीतीश कुमार रेड्डी के पिता मानते हैं कि बेटे के क्रिकेट करियर में…
IPL Facts: आईपीएल 2008 के अपने डेब्यू मैच में ईशांत शर्मा ने पहली ही गेंद…
K-9 डॉग स्क्वाड और फायर-फाइटिंग रोबोट्स के जुड़ने से ओडिशा की फायर सर्विसेज पहले से…