SBI Card IPO: भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एसबीआई कार्ड आईपीओ लॉन्च करने की प्रक्रिया तेज कर दी है. आईपीओ लॉन्च होने के बाद आम निवेशक भी एसबीआई कार्ड के शेयर खरीद सकेंगे. बुधवार को एसबीआई ने आईपीओ को पेश करने के लिए पूंजी बाजार नियामक (SEBI) के पास दस्तावेज जमा कर दिए हैं. इस आर्टिकल में हम आपको एसबीआई कार्ड आईपीओ के बारे में हर वो जानकारी बताएंगे जिसे जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. एसबीआई कार्ड आईपीओ से आम निवेशकों को काफी फायदा पहुंचेगा और उन्हें मोटी कमाई करने का मौका मिलेगा.
एसबीआई कार्ड आईपीओ को लॉन्च करने का यह है उद्देश्य
एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड इस आईपीओ के जरिए 9600 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. कोल इंडिया लिमिटेड, रिलायंस पावर लिमिटेड, जीआईसी आई और ओएनजीसी के बाद यह देश का पांचवा सबसे बड़ा आईपीओ होगा. इससे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को क्रेडिट ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए फंड जुटाने में मदद मिलेगी.
500 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी करेगा एसबीआई
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, कंपनी इस इश्यू में 13,05,26,798 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बिक्री के लिए पेश करने वाली है,. इसमें 3,72,93,371 शेयर भारतीय स्टेट बैंक और कार्लाइल ग्रुप 9,32,33,427 शेयर बिक्री के लिए पेश करने वाले हैं. कंपनी 500 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर भी जारी करेगी.
एसबीआई कर्मचारियों के लिए इतने शेयर रखें जाएंगे रिजर्व
बता दें कि 18,64,669 शेयर एसबीआई कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखे गए हैं. जबकि 1,30,52,680 शेयर भारतीय स्टेट बैंक के शेयरधारकों के लिए रिजर्व होगा. एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड, एसबीआई की क्रेडिट कार्ड यूनिट है.
एसबीआई कार्ड में SBI की है इतनी हिस्सेदारी
एसबीआई कार्ड में एसबीआई की कुल 74 फीसदी हिस्सेदारी है. बाकी का 26 फीसदी हिस्सा अमेरिकी इक्विटी फर्म कार्लाइल ग्रुप के पास है. दोनों कंपनियां एक साथ आईपीओ के जरिए 130.5 मिलियन शेयर बेचेंगी.
एसबीआई कार्ड की भारतीय बाजार पर पकड़
एसबीआई का क्रेडिट कार्ड मार्केट में 18 फीसदी की हिस्सेदारी है. एसबीआई कार्ड 9.46 मिलियन क्रेडिट कार्ड के साथ देश में दूसरा सबसे बड़ा क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला बैंक है. एसबीआई कार्ड इस आईपीओ के जरिए पूंजी बाजार में उतरना चाहती है.
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…