नई दिल्ली: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने सैमसंग, शाओमी, अमेज़न और फ्लिपकार्ट के बीच मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन कंपनियों के गुप्त समझौते ग्राहकों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और बाजार में निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा खत्म हो रही है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, CCI की जांच में पाया गया है कि सैमसंग और शाओमी जैसी कंपनियों ने अमेज़न और फ्लिपकार्ट के साथ गुप्त समझौते किए हैं। ये ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स सैमसंग, शाओमी, रियलमी, मोटोरोला और वनप्लस जैसे ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स को एक्सक्लूसिव लॉन्च करने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए खास डील्स करते हैं, जिससे अन्य कंपनियों को नुकसान होता है।
CCI की 1,027 पेज की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अमेज़न ने इन कंपनियों के साथ मिलकर भारतीय प्रतिस्पर्धा कानून का उल्लंघन किया है। वहीं, फ्लिपकार्ट पर भी ऐसे ही आरोप लगे हैं, जिससे बाजार में फ्री और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा खत्म हो रही है।
CCI के एडीशनल डायरेक्टर जनरल जीवी शिवा प्रसाद ने कहा है कि ये एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट्स न सिर्फ ग्राहकों के लिए नुकसानदायक हैं, बल्कि इससे बाजार में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा भी समाप्त हो रही है। इस तरह के समझौते उपभोक्ताओं के हितों के खिलाफ जाते हैं और उन्हें उचित कीमत और गुणवत्ता से वंचित कर देते हैं।
ये भी पढ़ें:RBI गवर्नर दास की चेतावनी, अभी खत्म नहीं हुई मुश्किलें, ये है दुश्मन नंबर 1
ये भी पढ़ें:क्या खत्म हो जाएगी दुनिया? धरती से टकराएगा विशाल उल्कापिंड, बचने के लिए है सिर्फ इतने साल!
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…