छंटनी का सिलसिला जारी, अब इस मोबाइल चिप कंपनी ने 226 कर्मचारियों को निकाला

टेक्नोलॉजी सेक्टर में छंटनी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। माइक्रोसॉफ्ट, गूगल जैसी दिग्गज कंपनियों के बाद अब मोबाइल चिप

Advertisement
छंटनी का सिलसिला जारी, अब इस मोबाइल चिप कंपनी ने 226 कर्मचारियों को निकाला

Anjali Singh

  • September 21, 2024 9:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी सेक्टर में छंटनी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। माइक्रोसॉफ्ट, गूगल जैसी दिग्गज कंपनियों के बाद अब मोबाइल चिप बनाने वाली कंपनी Qualcomm भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है। कंपनी ने अपने 226 कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया है।

क्वालकॉम ने दी छंटनी की जानकारी

खबरों के मुताबिक, Qualcomm ने कैलिफोर्निया के वॉर्न एक्ट (Worker Adjustment and Retraining Notification) के तहत यह जानकारी दी है। कंपनी की ओर से दी गई नोटिस के अनुसार, छंटनी 12 नवंबर से शुरू हो रही है और इसका असर कंपनी के सैन डिएगो में मौजूद 16 फैसिलिटीज पर पड़ेगा।

Qualcomm Layoffs Will Impact 1,500 Californians According to State Filings - Business Insider
किन कर्मचारियों पर पड़ेगा असर?

इस छंटनी का सीधा असर Qualcomm के हेडक्वार्टर में काम करने वाले कर्मचारियों पर भी पड़ेगा। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि कंपनी की साइबर सिक्योरिटी टीम पर इसका कितना असर होगा। कंपनी ने फिलहाल इस बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी है।

छंटनी का कारण क्या है?

Qualcomm ने छंटनी के पीछे अपनी कारोबार रणनीति में बदलाव को वजह बताया है। टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि बिजनेस की सामान्य प्रक्रिया के तहत हम अपने संसाधनों और निवेश को ऐसे ढंग से व्यवस्थित कर रहे हैं ताकि नए अवसरों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकें।

2023 में अब तक कितनी छंटनी?

इस साल टेक सेक्टर में बड़ी कंपनियों द्वारा भारी छंटनी की गई है। अगस्त में इंटेल ने 15,000, सिस्को ने 6,000 और IBM ने 1,000 कर्मचारियों को बाहर किया था। इसी तरह, अगस्त महीने में कुल 27,000 कर्मचारियों की छंटनी हुई, जिससे इस साल की कुल छंटनी का आंकड़ा 1,36,000 तक पहुंच गया।

 

ये भी पढ़ें: तीन दोस्त संभालेंगे भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की कमान!

ये भी पढ़ें: भारतीय निवेशकों की इस देश में प्रॉपर्टी खरीदने की होड़, जानें क्यों हो रही है इतनी डिमांड

Advertisement