ग्रामीण मजदूरों के लिए खुदरा महंगाई अगस्त में घटकर 6.08%, जानें कृषि श्रमिकों के लिए कितना रहा

नई दिल्ली: कृषि श्रमिकों और ग्रामीण मजदूरों के लिए खुदरा महंगाई अगस्त महीने में घटकर क्रमश: 5.96 % और 6.08 % हो गई, जबकि इस साल जुलाई महीने में आंकड़े 6.17 % और 6.20 % दर्ज किए गए थे.

Advertisement
ग्रामीण मजदूरों के लिए खुदरा महंगाई अगस्त में घटकर 6.08%, जानें कृषि श्रमिकों के लिए कितना रहा

Deonandan Mandal

  • September 20, 2024 5:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: कृषि श्रमिकों और ग्रामीण मजदूरों के लिए खुदरा महंगाई अगस्त महीने में घटकर क्रमश: 5.96 % और 6.08 % हो गई, जबकि इस साल जुलाई महीने में आंकड़े 6.17 % और 6.20 % दर्ज किए गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक कृषि श्रमिकों और ग्रामीण मजदूरों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूची में अगस्त 2024 में 7-7 अंकों की वृद्धि दर्ज की गई, जो क्रमशः 1297 और 1309 के लेवल पर पहुंच गया.

जुलाई के आंकड़े

रिपोर्ट के मुताबिक कृषि श्रमिकों और ग्रामीण मजदूरों के लिए जुलाई में क्रमशः 1290 अंक और 1302 अंक थे. श्रम मंत्रालय के बयान के मुताबिक इस महीने (अगस्त 2024) कृषि श्रमिकों और ग्रामीण मजदूरों के लिए आधारित साल-दर-साल महंगाई दर 5.96 % और 6.08 % दर्ज की गई, जबकि अगस्त 2023 में यह 7.37 % और 7.12% थी. वहीं जुलाई 2024 में आंकड़े कृषि श्रमिकों के लिए 6.17 % और ग्रामीण मजदूरों के लिए 6.20 % थे.

अगस्त में निचले स्तर पर थोक महंगाई

हाल ही में जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक खाद्य पदार्थों, ईंधन और सब्जियों के सस्ते होने से अगस्त में थोक महंगाई पिछले चार महीने के निचले स्तर 1.31 % पर आ गई. हालांकि आलू और प्याज की कीमतों में तेजी रही. थोक मूल्य सूची आधारित महंगाई में लगातार दूसरे महीने गिरावट आई, जबकि मई महीने में यह 3.43 % के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी. जुलाई में 2.04 % और अगस्त 2023 में इसमें 0.46 % की कमी आई थी.

ये भी पढ़ेः-ध्रुवी पटेल के सिर सजा ‘Miss India Worldwide 2024’ का ताज, रेस में ये लोग रह गए पीछे

Advertisement