क्या नोट में अब नहीं दिखेगी गाँधी की तस्वीर? RBI ने दिया ये जवाब

नई दिल्ली, क्या आने वाले दिनों में महात्मा गांधी की तस्वीर नोटों से हटने वाली है? सोशल मीडिया पर इस समय इस तरह की चर्चा चल रही है. अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ ने इस संबंध में सफाई दी है. रिजर्व बैंक ने मीडिया के इन खबरों का खंडन किया है. सेंट्रल बैंक […]

Advertisement
क्या नोट में अब नहीं दिखेगी गाँधी की तस्वीर? RBI ने दिया ये जवाब

Aanchal Pandey

  • June 6, 2022 6:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, क्या आने वाले दिनों में महात्मा गांधी की तस्वीर नोटों से हटने वाली है? सोशल मीडिया पर इस समय इस तरह की चर्चा चल रही है. अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ ने इस संबंध में सफाई दी है. रिजर्व बैंक ने मीडिया के इन खबरों का खंडन किया है. सेंट्रल बैंक ने साफ किया कि मौजूदा भारतीय करेंसी में कोई भी बदलाव नहीं होने वाला है.

रिजर्व बैंक ने जारी किया ये बयान

ऐसी खबरें चल रही थीं कि रिजर्व बैंक भारतीय करेंसी को लेकर बड़े बदलाव करने वाला है. बताया जा रहा था कि जल्दी ही नोटों पर नोबल पुरस्कार प्राप्त साहित्यकार रबींद्रनाथ टैगोर और देश के 11वें राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की तस्वीरें दिखने वाली हैं, लेकिन, रिजर्व बैंक ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘मीडिया के कुछ धड़ों में ऐसी खबरें चल रही हैं कि रिजर्व बैंक महात्मा गांधी की तस्वीर को अन्य महापुरुषों की तस्वीरों से बदल कर मौजूदा करेंसी व बैंक नोट में बदलाव करने का विचार कर रहा है. यह नोट किया जाए कि रिजर्व बैंक ऐसा कुछ भी करने की तैयारी में नहीं है.’

ये है पूरा मामला

सोशल मीडिया पर ये खबर आ रही थी कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया रविन्द्र नाथ टैगोर और ए पी जे अब्दुल कलाम की तस्वीर वाली नोट को जारी करने पर विचार कर रहा है. रिपोर्ट में कहा गया था कि वित्त मंत्रालय के अधीन सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग काॅर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने महात्मा गांधी, ए पी जे अब्दुल कलाम और रविन्द्र नाथ टैगोर के वॉटरमार्क वाले दो सेट IIT दिल्ली के प्रोफेसर दिलीप साहनी के पास भेजा है, वहीं ये भी खबरें थी कि प्रोफेसर साहनी उन दोनों सेट में से चयन करने के लिए कहा गया है, जिसके बाद इसे सरकार के सामने प्रस्तुत किया जाएगा. लेकिन, बता दें ये सारी खबरें बिल्कुल गलत और निराधार हैं.

 

Satyendar Jain : स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के घर ईडी की छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग केस में कार्रवाई

Advertisement