नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है जिससे टमाटर की सप्लाई बाधित हो गई है और कीमतें आसमान छू रही हैं। विभिन्न बाजारों में टमाटर की मौजूदा खुदरा कीमतें 100 से 120 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं जिससे लोगों का सामना करना पड़ रहा हैं. इस […]
नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है जिससे टमाटर की सप्लाई बाधित हो गई है और कीमतें आसमान छू रही हैं। विभिन्न बाजारों में टमाटर की मौजूदा खुदरा कीमतें 100 से 120 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं जिससे लोगों का सामना करना पड़ रहा हैं. इस समस्या के समाधान के लिए सरकार ने सस्ते दर पर टमाटर बेचने का निर्णय लिया है।
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (NCCF) ने सोमवार से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 60 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर बेचना शुरू कर दिया है। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी ने इस पहल का शुभारंभ किया और टमाटर ले जाने वाली वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपभोक्ता-केंद्रित इस पहल का उद्देश्य बाजार को स्थिर करना और खुदरा कीमतों को कम करना है।
एनसीसीएफ की प्रबंध निदेशक अनीस जोसेफ चंद्रा ने बताया कि 29 जुलाई से कृषि भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी कॉलोनी, हौज खास मुख्यालय, संसद मार्ग, आईएनए मार्केट, मंडी हाउस, कैलाश कॉलोनी, आईटीओ, साउथ एक्सटेंशन, मोती नगर, द्वारका, नोएडा सेक्टर 14 और सेक्टर 76, रोहिणी और गुरुग्राम सहित कई स्थानों पर टमाटर 60 रुपये प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध होंगे।
Locations to find @Nccf_India tomato vans across Delhi NCR.
ಭಾರತೀಯ ರಾಷ್ಟ್ರೀಯ ಸಹಕಾರಿ ಗ್ರಾಹಕರ ಒಕ್ಕೂಟದ ಟೊಮೆಟೊ ವ್ಯಾನ್ಗಳು ದೆಹಲಿ-ಎನ್ಸಿಆರ್ ನ ಈ ಪ್ರದೇಶಗಳಲ್ಲಿ ಲಭ್ಯವಿದೆ.@fooddeptgoi@jagograhakjagohttps://t.co/jqD1p2N64C pic.twitter.com/XotqiioLfo
— Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) July 29, 2024
एनसीसीएफ की इस पहल का उद्देश्य मौजूदा बाजार दरों से लगभग आधी कीमत पर टमाटर को बेचना और लोगों राहत प्रदान करना है। बात दें, कि टमाटर की खेती के प्रमुख केंद्र मुरादाबाद क्षेत्र में भारी बारिश के कारण टमाटर की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। अत्यधिक बारिश ने टमाटर के खेतों को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिससे बड़े पैमाने पर फसल नष्ट हो गई है। किसानों के अनुसार, टमाटर पौधों पर पहले ही सड़न हो रही थी और पानी से भरे खेतों में यह सड़न और बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें: Gold-silver Price: एक हफ्ते के अंदर बाजार में सोना हुआ इतना सस्ता, कीमत जानकर शुरू कर देंगे तिजोरियां भरना