Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • Reliance का बड़ा दांव, Campa Cola को रिलॉन्च करेंगे मुकेश अंबानी

Reliance का बड़ा दांव, Campa Cola को रिलॉन्च करेंगे मुकेश अंबानी

नई दिल्ली. पेप्सी, कोका कोला और स्प्राइट समेत सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली अन्य कंपनियों को अब कांटे की टक्कर देने के लिए रिलायंस ने एक बड़ा दांव खेल दिया है. दरअसल, इन्हें टक्कर देने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने 70 के दशक के सबसे लोकप्रिय ब्रांड कैम्पा कोला […]

Advertisement
Campa cola relaunch
  • August 31, 2022 9:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. पेप्सी, कोका कोला और स्प्राइट समेत सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली अन्य कंपनियों को अब कांटे की टक्कर देने के लिए रिलायंस ने एक बड़ा दांव खेल दिया है. दरअसल, इन्हें टक्कर देने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने 70 के दशक के सबसे लोकप्रिय ब्रांड कैम्पा कोला (Campa Cola) को फिर से लाने की तैयारी कर ली है.

करोड़ों में किया अधिग्रहण

अपने कारोबार का विस्तार करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अब कोला बाजार में जोरदार एंट्री लेने की सोच ली है. इसके लिए उन्होंने 70 के दशक में इस सेक्टर में टॉप पर रहने वाले कैम्पा कोला ब्रांड को चुन लिया है, रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस ने दिल्ली स्थित प्योर ड्रिंक ग्रुप (Pure Drink Group) के साथ करीब 22 करोड़ रुपये में सौदा कर इस कैम्पा कोला ब्रांड का अधिग्रहण किया है.

70 के दशक में टॉप पर था कैम्पा

मुंबई स्थित पेय पदार्थ निर्माता प्योर ड्रिंक्स ग्रुप 1949 से 1970 के दशक तक भारत में कोका-कोला (Coca Cola) का एकमात्र डिस्ट्रीब्यूटर हुआ करता था, प्योर ड्रिंक्स ने खुद का ब्रांड कैंपा कोला लॉन्च किया और कोका-कोला और पेप्सी के देश से बाहर जाने के बाद इस ब्रांड का किंग बन गया. कंपनी ने अपना कारोबार बढ़ाते हुए कैम्पा ऑरेंज लॉन्च किया, जो नारंगी रंग वाला सॉफ्ट ड्रिंक हुआ करता था, इसके साथ कैम्पा कोला का स्लोगन ‘द ग्रेट इंडियन टेस्ट’ उस समय बेहद चर्चित था, खबरें हैं कि अब मुकेश अम्बानी इसी स्लोगन के साथ कैम्पा कोला की वापसी करेंगे.

जोरदार वापसी की तैयारी

1990 के दशक में भारत सरकार द्वारा उदारीकरण के नियम लाए जाने के बाद कैम्पा का कारोबार सिकुड़ने लगा अतः, इसके बाद पेप्सिको और कोका-कोला की दस्तक ने इसे और कमजोर कर दिया. लेकिन अब एक बार फिर इस सेक्टर में कैम्पा कोला की वापसी होने वाली है, वो भी देश के सबसे बड़े कारोबारी घराने के जरिए. इसके रिलॉन्च की जिम्मेदारी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी संभालने वाली हैं और इस सेक्टर में अंबानी की सीधी टक्कर कोका-कोला (Coca Cola) और पेप्सिको (Pepsico) के साथ देखने को मिलेगी.

 

IND vs HK: भारत बनाम हांगकांग मैच आज, ये है मौसम अपडेट्स, पिच रिपोर्ट सहित संभावित प्लेइंग-11 से जुड़ी सारी जानकारी

Advertisement