नई दिल्ली। एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और भारत के सबसे वैल्यूएवल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपने कारोबार में लगातार बढ़ोत्तरी कर रहे हैं। हाल ही उन्होंने मनोरंजन के क्षेत्र में विस्तार करने के लिए डिज्नी (Disney) के साथ भी डील की। अब इसके बाद खबर आ रही है कि वो एक और बड़ी डील करने जा रहे हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो रिलांयस वायकॉम 18 मीडिया में पैरामाउंट ग्लोबल की हिस्सेदारी खरीद सकती है।
दरअसल, पिछले महीने फरवरी के अंत में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने डिज्नी के साथ डील (Reliance-Disney Deal) साइन की थी, इस डील के तहत रिलायंस ज्वाइंट वेंचर में 11,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस डील के बाद अब रिलायंस चेयरमैन एक और बड़ा कदम बढ़ाने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज वायकॉम-10 (Viacom-18) में ग्लोबल पैरामाउंट की 13.01 फीसदी की पार्टनरशिप करने के लिए तैयार है।
कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट में ये कहा गया था कि पैरामाउंट ग्लोबल (Paramount Global) इंडिया मीडिया ज्वाइंट वेंचर में अपनी हिस्सेदारी रिलायंस को बेचने पर विचार कर रही है। फिलहाल, अभी तक इस डील पर फाइनल मुहर नहीं लगी है। इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि वायकॉम 18 मीडिया में पैरामाउंट ग्लाबोल की कुल हिस्सेदारी खरीदने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज को कुल 517 मिलियन डॉलर या करीब 42 अरब रुपये से अधिक खर्च करने होंगे।
इतना ही नहीं रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पैरामाउंट ग्लोबल के साथ ये डील वॉल्ट डिज्नी के साथ रिलायंस के विलय के पूरा होने पर डिपेंड करते हैं। रिलायंस और पैरामाउंट वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में पहले से साझेदार हैं, जो कि इस क्षेत्र में कई टीवी चैनलों का मालिक हैं। ऐसे में अमेरिकी कंपनी द्वारा बुधवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में ये जानकारी दी गई कि पैरामाउंट अपनी प्रोग्रामिंग का लाइसेंस वायकॉम 18 को देना जारी रखेगा। वायकॉम 18 के पास कुल 40 चैनल हैं, जिनमें एमटीवी, कॉमेडी सेंट्रल जैसे कई नाम शामिल हैं। हालांकि, कंपनी पर मालिकाना हक रिलायंस का है।
बता दें कि CBS, निकेलोडियन, MTV और अन्य बड़े नेटवर्क चलाने वाली दिग्गज कंपनी अपने कर्ज के बोझ को कम करने के लिए हिस्सेदारी बेचने का ये कदम उठा रही है। ऐसे में मीडिया कंपनी के साथ ही Paramount Global अपनी साइमन एंड शूस्टर (Simon and Schuster) बुक पब्लिशिंग यूनिट जैसी गैर-प्रमुख संपत्तियों को भी बेचना चाहती है जिसका मकसद कर्ज घटाना है।
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…