Inkhabar logo
Google News
रिलायंस और डिज्नी की डील हुई फाइनल, जानें मुकेश अंबानी ने क्या-क्या बेचा ?

रिलायंस और डिज्नी की डील हुई फाइनल, जानें मुकेश अंबानी ने क्या-क्या बेचा ?

नई दिल्ली : भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की एक और बड़ी डील अब फाइनल हो गई है । आने वाले समय में ओटीटी और मीडिया में अपना दबदबा बढ़ाने के लिए रिलायंस ग्रुप लंबे समय से डिज्नी के स्टार इंडिया कारोबार को खरीदने की कोशिश कर रहा है। रिलायंस-डिज्नी के इस सौदे को अब भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने अंतिम रूप दे दिया है।

7 टेलीविजन चैनल बेचने पर हुई डील

हालांकि, CCI ने रिलायंस के सामने अपने 7 चैनल बेचने की शर्त भी रखी है। CCI ने मंगलवार को इस संबंध में विस्तृत फैसला सुनाया। कुछ महीने पहले ही उसने इस सौदे के कारण बाजार में एकाधिकार के खतरे को लेकर चिंता जताई थी और दोनों कंपनियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। इस सौदे का सबसे ज्यादा असर देश में क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रसारण अधिकारों और उसके विज्ञापन अधिकारों और लागत पर पड़ने की आशंका है।

48 पन्नों के आदेश

अब CCI ने अपने 48 पन्नों के आदेश में रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी की मीडिया संपत्तियों के विलय से जुड़ी डील की कुछ शर्तों का विस्तार से जिक्र किया है। इसमें कंपनी के 7 टेलीविजन चैनल बेचने की भी शर्त है। इसमें हंगामा और सुपर हंगामा जैसे चैनल शामिल हैं।

सीसीआई की मंजूरी पाने के लिए संबंधित पक्षों ने स्वेच्छा से सहमति जताई है कि वे मौजूदा प्रसारण अधिकारों की शेष अवधि के लिए आईपीएल, आईसीसी और बीसीसीआई क्रिकेट अधिकारों के साथ टीवी विज्ञापन स्लॉट की बिक्री को संबद्ध नहीं करेंगे।

संबंधित पक्षों ने प्रतिस्पर्धा आयोग से कहा है कि जब तक मौजूदा प्रसारण अधिकार उनके पास हैं, वे आईसीसी और आईपीएल आयोजनों के लिए अपने टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन दरों में अनुचित स्तर तक वृद्धि नहीं करेंगे।

बड़े मीडिया का रास्ता साफ

सीसीआई ने 28 अगस्त को कहा कि उसने रिलायंस इंडस्ट्रीज और द वॉल्ट डिज्नी कंपनी की मीडिया संपत्तियों यानी वायकॉम 18 और स्टार इंडिया के विलय को मंजूरी दे दी है। इसके बाद 70,000 करोड़ रुपये के देश के इस सबसे बड़े मीडिया सौदे का रास्ता साफ हो गया है।

विलय के बाद नई कंपनी के पास करीब 120 टीवी चैनल और 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म होंगे। हालांकि, उम्मीद है कि जियो सिनेमा जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म को डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ मर्ज कर दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें :-

इस ऐप पर मिलेंगी बेहद सस्ती ट्रेन और फ्लाइट टिकट, दिए गए स्टेप्स से तुरंत करें बुक

 

Tags

Disney's StarICC and IPL eventsinkhabarinkhabar hindiMukesh ambaniReliance Disney Dealreliance groupTV and OTT
विज्ञापन