रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिज्नी हॉटस्टार के मर्जर को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से हरी झंडी मिल गई है। इस डील के साथ, भारत
नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिज्नी हॉटस्टार के मर्जर को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से हरी झंडी मिल गई है। इस डील के साथ, भारत की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी बनने का रास्ता साफ हो गया है। रिलायंस और डिज्नी के इस ज्वॉइंट वेंचर की मार्केट वैल्यू लगभग 70,350 करोड़ रुपये होगी।
CCI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज, वियाकॉम 18, डिजिटल 18, स्टार इंडिया और स्टार टीवी के मर्जर को मंजूरी दे दी है। यह फैसला रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं एजीएम (Annual General Meeting) से पहले लिया गया है। इस मर्जर के तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज 11,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
पहले CCI ने क्रिकेट ब्रॉडकास्ट राइट्स को लेकर इस मर्जर पर आपत्ति जताई थी, जिससे मामला अटक गया था। लेकिन रिलायंस और डिज्नी द्वारा दिए गए जवाबों के बाद CCI ने इस मर्जर पर अपनी मुहर लगा दी है।
रिलायंस की सब्सिडियरी वायाकॉम 18 और डिज्नी की भारतीय कंपनी स्टार इंडिया ने फरवरी 2024 में अपने कारोबार को एक करने का ऐलान किया था। इस मर्जर के बाद देश की सबसे बड़ी टीवी और डिजिटल स्ट्रीमिंग कंपनी का गठन होगा। वायाकॉम 18 के मीडिया ऑपरेशंस को स्टार इंडिया में मर्ज कर दिया जाएगा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अनुसार, ज्वॉइंट वेंचर के नए बोर्ड में 10 सदस्य होंगे, जिनमें रिलायंस के 5, डिज्नी के 3 और 2 स्वतंत्र डायरेक्टर शामिल होंगे। इस मर्जर के बाद कंपनी की चेयरपर्सन नीता अंबानी होंगी, जबकि वाइस चेयरमैन का पद उदय शंकर संभालेंगे।
C-2024/05/1155 Commission approves the proposed combination involving Reliance Industries Limited, Viacom18 Media Private Limited, Digital18 Media Limited, Star India Private Limited and Star Television Productions Limited, subject to the compliance of voluntary modifications. pic.twitter.com/S2JVzw2VgR
— CCI (@CCI_India) August 28, 2024
इस मर्जर के बाद रिलायंस और डिज्नी की नई कंपनी सोनी, नेटफ्लिक्स और अमेजन जैसे बड़े ब्रांड्स को कड़ी टक्कर देगी। इस ज्वॉइंट वेंचर की मार्केट वैल्यू करीब 70 हजार करोड़ रुपये होगी, जिससे भारत के एंटरटेनमेंट सेक्टर में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस मर्जर से रिलायंस और डिज्नी की साझेदारी मजबूत होगी और भारत में टीवी और डिजिटल स्ट्रीमिंग की दुनिया में नए आयाम खुलेंगे।
ये भी पढ़ें: गांव में बेरोजगार बैठे लोगों के लिए धांसू बिजनेस आइडिया, सिर्फ 5000 लगाकर कमा सकते हैं लाखों
ये भी पढ़ें: धरती के बेहद पास से गुजरेंगे दो विशाल एस्टेरॉयड, हो सकता है बड़ा खतरा?