• होम
  • व्यापार
  • रिलायंस और डिज्नी का 8.5 बिलियन डॉलर का महा मर्जर, नीता अंबानी बनीं एंटरटेनमेंट की क्वीन!

रिलायंस और डिज्नी का 8.5 बिलियन डॉलर का महा मर्जर, नीता अंबानी बनीं एंटरटेनमेंट की क्वीन!

रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिज्नी हॉटस्टार के मर्जर को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से हरी झंडी मिल गई है। इस डील के साथ, भारत

Reliance Disney Merger Nita Ambani
inkhbar News
  • August 28, 2024 7:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिज्नी हॉटस्टार के मर्जर को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से हरी झंडी मिल गई है। इस डील के साथ, भारत की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी बनने का रास्ता साफ हो गया है। रिलायंस और डिज्नी के इस ज्वॉइंट वेंचर की मार्केट वैल्यू लगभग 70,350 करोड़ रुपये होगी।

CCI ने दी मर्जर को मंजूरी

CCI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज, वियाकॉम 18, डिजिटल 18, स्टार इंडिया और स्टार टीवी के मर्जर को मंजूरी दे दी है। यह फैसला रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं एजीएम (Annual General Meeting) से पहले लिया गया है। इस मर्जर के तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज 11,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

क्रिकेट ब्रॉडकास्ट राइट्स पर थी आपत्ति

पहले CCI ने क्रिकेट ब्रॉडकास्ट राइट्स को लेकर इस मर्जर पर आपत्ति जताई थी, जिससे मामला अटक गया था। लेकिन रिलायंस और डिज्नी द्वारा दिए गए जवाबों के बाद CCI ने इस मर्जर पर अपनी मुहर लगा दी है।

फरवरी 2024 में हुआ था मर्जर का ऐलान

रिलायंस की सब्सिडियरी वायाकॉम 18 और डिज्नी की भारतीय कंपनी स्टार इंडिया ने फरवरी 2024 में अपने कारोबार को एक करने का ऐलान किया था। इस मर्जर के बाद देश की सबसे बड़ी टीवी और डिजिटल स्ट्रीमिंग कंपनी का गठन होगा। वायाकॉम 18 के मीडिया ऑपरेशंस को स्टार इंडिया में मर्ज कर दिया जाएगा।

नीता अंबानी होंगी चेयरपर्सन

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अनुसार, ज्वॉइंट वेंचर के नए बोर्ड में 10 सदस्य होंगे, जिनमें रिलायंस के 5, डिज्नी के 3 और 2 स्वतंत्र डायरेक्टर शामिल होंगे। इस मर्जर के बाद कंपनी की चेयरपर्सन नीता अंबानी होंगी, जबकि वाइस चेयरमैन का पद उदय शंकर संभालेंगे।

बड़ी कंपनियों को मिलेगी टक्कर

इस मर्जर के बाद रिलायंस और डिज्नी की नई कंपनी सोनी, नेटफ्लिक्स और अमेजन जैसे बड़े ब्रांड्स को कड़ी टक्कर देगी। इस ज्वॉइंट वेंचर की मार्केट वैल्यू करीब 70 हजार करोड़ रुपये होगी, जिससे भारत के एंटरटेनमेंट सेक्टर में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस मर्जर से रिलायंस और डिज्नी की साझेदारी मजबूत होगी और भारत में टीवी और डिजिटल स्ट्रीमिंग की दुनिया में नए आयाम खुलेंगे।

 

ये भी पढ़ें: गांव में बेरोजगार बैठे लोगों के लिए धांसू बिजनेस आइडिया, सिर्फ 5000 लगाकर कमा सकते हैं लाखों

ये भी पढ़ें: धरती के बेहद पास से गुजरेंगे दो विशाल एस्टेरॉयड, हो सकता है बड़ा खतरा?