आरबीआई : बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर लगा एक करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना

मुंबई, बैंक ऑफ महाराष्ट्र को आरबीआई के कुछ निर्देशों और नियमों को लागू न करने का दोषी पाया गया है. जिसके बाद आरबीआई ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर अब 1.12 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर आरबीआई का जुर्माना

आरबीआई अब बैंक ऑफ महाराष्ट्र से नाराज़ है. जहां बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर नियमों को लागू न करने और निर्देशों का पालन न करने के लिए 1.12 करोड़ का जुर्माना लग चुका है. दूसरी ओर राजकोट नागरिक सहकारी बैंक पर भी आरबीआई ने 12 लाख रुपये और हरियाणा स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक पर 25 लाख का जुर्माना लगाया गया है.

इन निर्देशों का किया उल्लंघन

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र बैंक ने केवाईसी संबंधित कुछ प्रावधानों से जुड़े नियमों को नहीं माना था अथवा इन निर्देशों का उल्लंघन किया था. आरबीआई की माने तो रिस्क मैनेजमेंट से जुड़े निर्देशों की अनदेखी को लेकर बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर ये जुर्माना लगाया गया है. साथ ही महाराष्ट्र बैंक ने बैंकों की वित्तीय आउटसोर्सिंग से जुड़े नियमों की अनदेखी भी की है.

आरबीआई ने क्या कहा?

बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर जुर्माना लगाने को लेकर आरबीआई ने कहा है कि ‘यह कार्रवाई नियमों से जुड़े निर्देशों को न मानने पर लगाया गया है और इसका बैंक का उसके ग्राहकों के साथ होने वाले लेनदेन और समझौतों से कोई लेना-देना नहीं है.’ अर्थात बैंक ऑफ महाराष्ट्र से जुड़े सभी ग्राहकों की सेवा में किसी भी तरह की खलल नहीं होगी. न ही ब्याज दरों से जुड़ी या किसी और सेवा पर कोई प्रभाव पड़ेगा.

सेंट्रल बैंक पर भी लगा फाइन

ग्राहकों के हितों की सुरक्षा से जुड़े नियमों के उल्लंघन को लेकर सार्वजनिक/सरकारी क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर भी जुर्माना लगाया है. जहां सीबीआई को अब 36 लाख रुपये का फाइन देना है. आरबीआई ने एक बयान में कहा था कि बैंक पर यह कार्रवाई नियामकीय अनुपालन में कमी के आधार पर की गयी है…’’ बैंक से मिले जवाब के आधार पर उस पर कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Tags

Bank of Maharashtrabusiness news in hindicooperative bankspenalty on Bank of MaharashtrarbiRBI finesRBI imposes penaltyReserve Bank of Indiaआरबीआईआरबीआई ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर लगाया जुर्माना
विज्ञापन