नई दिल्ली, रिज़र्व बैंक ने लंबे समय के बाद बुधवार को अचानक रेपो रेट बढ़ाने का ऐलान कर दिया है, एक ही झटके में आरबीआई ने रेपो रेट 4 फीसदी से बढ़ाकर 4. 40 फीसदी कर दिया है. इसके साथ ही देश में अब सस्ते लोन का दौर समाप्त हो गया है, रिजर्व बैंक के इस ऐलान के बाद लोगों के ऊपर ईएमआई का बोझ बढ़ गया है.
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को अचानक प्रेस कांफ्रेस कर प्रेस कांफ्रेंस करने का ऐलान किया. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कांफ्रेंस में बताया कि रेपो रेट को 0.40 फीसदी बढ़ाने का फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि सेंट्रल बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने अर्थव्यवस्था पर बैठक की है, जिसमें रेपो रेट को 0.40 फीसदी बढ़ाने का फैसला लिया गया है. एमपीसी ने यह फैसला बढ़ती महंगाई को देखते हुए लिया है.
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने एमपीसी की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि मार्च 2022 में खुदरा महंगाई तेजी से बढ़ी और 7 फीसदी पर पहुंच गई. खासकर खाने-पीने की चीजों की महंगाई के कारण खुदरा महंगाई में तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा, रूस और यूक्रेन के जंग के चलते खाद्यान सामग्रियों के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है. जंग के चलते गेहूं समेत कई अनाजों के दाम बढ़े हैं. दोनों देशों के बीच जारी जंग के बीच ग्लोबल सप्लाई चेन पर भी बुरा असर पड़ा है.
चालु वित्त वर्ष 2022-23 में महंगाई दर 5.7 फीसदी पर रहने का अनुमान है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने पिछले महीने बताया था कि महंगाई की दर पहली तिमाही में 6.3%, दूसरी तिमाही में 5%, तीसरी तिमाही में 5.4% और चौथी तिमाही में 5.1% रह सकती है.
महाराष्ट्र: अजान के वक्त दोगुनी आवाज में बजी हनुमान चालीसा, कई मनसे कार्यकर्ता गिरफ्तार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…