नई दिल्ली: आज के समय में हर एक व्यक्ति का बैंक अकाउंट होता है। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कई लोग एक से ज्यादा बैंकों में अकाउंट भी रखते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नई गाइडलाइंस के अनुसार, अब एक से ज्यादा बैंक अकाउंट रखने पर जुर्माना लगाया जाएगा।
भारत सरकार की प्रेस एजेंसी प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस वायरल मैसेज की सच्चाई पर प्रकाश डाला है। पीआईबी ने लोगों को इस भ्रामक जानकारी से सावधान करते हुए ट्वीट किया, “कुछ मीडिया आर्टिकल्स में यह गलतफहमी फैलाई जा रही है कि भारतीय रिजर्व बैंक की नई गाइडलाइंस के अनुसार, अब एक से ज्यादा बैंक अकाउंट रखने पर जुर्माना लगाया जाएगा।”
एक्स पर ट्वीट करते हुए पीआईबी ने स्पष्ट किया है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने ऐसी कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है और यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। इसलिए, इस प्रकार की भ्रामक खबरों से बचने के लिए सही और विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है।
वहीं अगर आप किसकी जानकारी को लेकर सुनिश्चित नहीं है तो उस दौरान आप पीआईबी फैक्ट चेक की मदद ले सकते है। कोई भी व्यक्ति जो इस तरह की खबरों के बारे में शंका करता है, वह पीआईबी फैक्ट चेक को भ्रामक खबर का स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या यूआरएल वॉट्सऐप नंबर 8799711259 पर भेज सकता है या फिर factcheck@pib.gov.in पर ईमेल भी कर सकता है।
ये भी पढ़ें: Chinese Companies: 400 चाइनीज कंपनियों पर खतरा, भारत सरकार की जल्द बैन की तैयारी
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…