आरबीआई ने जारी की गाइडलाइंस, 2 बैंक अकाउंट होने पर लगेगा जुर्माना!

नई दिल्ली: आज के समय में हर एक व्यक्ति का बैंक अकाउंट होता है। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कई लोग एक से ज्यादा बैंकों में अकाउंट भी रखते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय […]

Advertisement
आरबीआई ने जारी की गाइडलाइंस, 2 बैंक अकाउंट होने पर लगेगा जुर्माना!

Yashika Jandwani

  • August 4, 2024 9:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: आज के समय में हर एक व्यक्ति का बैंक अकाउंट होता है। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कई लोग एक से ज्यादा बैंकों में अकाउंट भी रखते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नई गाइडलाइंस के अनुसार, अब एक से ज्यादा बैंक अकाउंट रखने पर जुर्माना लगाया जाएगा।

सच्चाई क्या ?

भारत सरकार की प्रेस एजेंसी प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस वायरल मैसेज की सच्चाई पर प्रकाश डाला है। पीआईबी ने लोगों को इस भ्रामक जानकारी से सावधान करते हुए ट्वीट किया, “कुछ मीडिया आर्टिकल्स में यह गलतफहमी फैलाई जा रही है कि भारतीय रिजर्व बैंक की नई गाइडलाइंस के अनुसार, अब एक से ज्यादा बैंक अकाउंट रखने पर जुर्माना लगाया जाएगा।”

Fact Check RBI

भारतीय रिजर्व बैंक

एक्स पर ट्वीट करते हुए पीआईबी ने स्पष्ट किया है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने ऐसी कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है और यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। इसलिए, इस प्रकार की भ्रामक खबरों से बचने के लिए सही और विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है।

फैक्ट चेक की सहायता

वहीं अगर आप किसकी जानकारी को लेकर सुनिश्चित नहीं है तो उस दौरान आप पीआईबी फैक्ट चेक की मदद ले सकते है। कोई भी व्यक्ति जो इस तरह की खबरों के बारे में शंका करता है, वह पीआईबी फैक्ट चेक को भ्रामक खबर का स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या यूआरएल वॉट्सऐप नंबर 8799711259 पर भेज सकता है या फिर factcheck@pib.gov.in पर ईमेल भी कर सकता है।

ये भी पढ़ें: Chinese Companies: 400 चाइनीज कंपनियों पर खतरा, भारत सरकार की जल्द बैन की तैयारी

Advertisement