नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, वह अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं जो लगातार उनके स्वास्थ्य पर नज़र बनाए हुए हैं. गवर्नर के स्वास्थ्य के बारे में आरबीआई अधिकारी ने कहा कि वह अब ठीक हैं और चिंता की कोई बात नहीं है.
आरबीआई प्रवक्ता ने बताया कि गवर्नर शक्तिकांत दास को गैस की समस्या के चलते अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है और जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी. उन्होंने कहा, “चिंता की कोई बात नहीं है. अस्पताल के अधिकारियों ने भी कहा कि कोई आपात स्थिति नहीं है. आरबीआई जल्द ही गवर्नर के स्वास्थ्य के बारे में औपचारिक बयान जारी करेगा.”
आरबीआई गवर्नर के तौर पर शक्तिकांत दास का कार्यकाल 10 दिसंबर 2024 को खत्म होने जा रहा है. माना जा रहा है कि सरकार लगातार दूसरी बार उनके कार्यकाल की अदला-बदली कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो शक्तिकांत दास 1960 के बाद इतिहास रचेंगे और सबसे लंबे समय तक गवर्नर के पद पर बने रहने का रिकॉर्ड बनाएंगे. दिसंबर 2018 में पूर्व आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद शक्तिकांत दास को गवर्नर नियुक्त किया गया था। तब आरबीआई और केंद्र सरकार के बीच रिश्ते खराब हो गए थे. कोरोना काल में शक्तिकांत दास के गवर्नर रहते हुए भारत ने इस संकट का पूरी मजबूती से सामना किया। RBI ने कोरोना (Covid-19) से प्रभावित सेक्टरों को सहारा दिया था, नकदी मुहैया कराई थी और उस दौरान ब्याज दरों में भारी गिरावट भी देखने को मिली थी।
Also read…
केंद्र सरकार ने घोषणा कि है मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी चीन के कर्ज वाले जाल…
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…