नई दिल्ली: भारत के प्रमुख उद्योगपतियों में से एक रतन टाटा कई वर्षों से अपने बिजनेस की कमान को संभाले हुए हैं . वहीं जब सवाल उठना है कि टाटा इंडस्ट्री का उत्तराधिरकारी कौन बनेगा तो अक्सर लोग सोच में पड़ जाते है. इसी बीच माया टाटा का नाम टाटा इंडस्ट्री के उत्तराधिकारी के रूप में सामने आ रहा है लेकिन कौन हैं माया आइए जानते हैं.
माया टाटा रतन टाटा की भतीजी है जो टाटा इंडस्ट्री की संभावित उत्तराधिकारी के रूप में उभर रही हैं. 34 वर्षीय माया, टाटा ग्रुप्स के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री की बहन अल्लू मिस्त्री की बेटी हैं और टाटा परिवार के महत्वपूर्ण अंग के रूप में देखी जाती हैं. माया टाटा फिलहाल अपने भाई और बहन लेआ और नेविल के साथ मेडिकल सेंटर ट्रस्ट के बोर्ड में काम कर रही हैं. इतना ही नहीं वह टाटा ग्रुप्स की ज़िम्मेदारी उठाने में भी अहम भूमिका निभा रही हैं.
माया टाटा के परिवार की बात करे तो उनकी मां अल्लू मिस्त्री, दिवंगत अरबपति पल्लोनजी मिस्त्री की बेटी हैं. माया की चाची रोहिका मिस्त्री, साइरस मिस्त्री की पत्नी और भारत की सबसे अमीर महिलाओं में से एक हैं, जिनकी संपत्ति 56,000 करोड़ रुपये के आसपास मानी जाती है. माया ने यूके के बेयर्स बिजनेस स्कूल और वारविक विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है. वहीं अपने करियर की शुरुआत उन्होंने टाटा कैपिटल के तहत एक प्रमुख प्राइवेट इक्विटी फंड, टाटा अपॉर्चुनिटीज फंड से की है. इसके बाद, माया ने टाटा डिजिटल में काम किया और टाटा न्यू ऐप के लॉन्च में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हालांकि इस ऐप को इतनी सफतला नहीं मिल पाई.
वर्तमान में माया टाटा मेडिकल सेंटर ट्रस्ट के छह बोर्ड मेमर्स में से एक हैं. जो कोलकाता स्थित कैंसर अस्पताल की देखरेख कर रही है. इस मेडिकल सेंटर का उद्घाटन 2011 में रतन टाटा ने किया था.
ये भी पढ़ें: शानदार तेजी के बाद भारतीय बाजार ने गंवाई पूरी बढ़त, सेंसेक्स 1100 और निफ्टी 300 अंक गिरकर बंद
प्रयागराज की फूलपुर सीट पर सपा उम्मीदवार मुस्तफा सिद्दीकी आगे चल रहे हैं। पहले बीजेपी…
महाराष्ट्र में उद्धव गुट और शरद पवार गुट ने एक बड़ा फैसला लिया है। दोनों…
हाजी रिजवान ने कहा कि चुनाव में धांधली हुई है। कोई तैयारी नहीं रही अब।…
एक महिला की दुनिया बहुत छोटी होती है. उसका पूरा जीवन उसके पति, बच्चों और…
फूलपुर में 32 राउंड तक वोटों की गिनती हुई है। इसमें भाजपा ने बढ़त बनाए…
महाराष्ट्र में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि पार्टियों के बंटवारे के बाद कौन सा…