नई दिल्ली: पिछले महीने के अंतिम सप्ताह से देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. बारिश से चिलचिलाती गर्मी से तो राहत मिल गई है, लेकिन महंगाई का असर काफी बढ़ गया है.वहीं, मौसम की मार जेब पर भी पड़ती नजर आ रही है. बारिश के कारण सब्जियों की कीमतें बेतहाशा बढ़ गई हैं और आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

टमाटर की कीमतों में उछाल

सब्जियों के दाम बढ़ने से ज्यादातर लोगों के घर का आधे से ज्यादा बजट सब्जियों पर ही खर्च हो रहा है. लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी टमाटर के दाम बढ़ने से हो रही है. 71 % लोगों का कहना है कि वे 50 रुपये प्रति किलो या उससे ज्यादा कीमत देकर टमाटर खरीद रहे हैं. जबकि 18 % लोगों का कहना है कि उन्हें टमाटर खरीदने के लिए फिलहाल 100 रुपये प्रति किलो से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है.

महंगाई के आंकड़े

सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जून महीने में खुदरा महंगाई दर एक बार फिर 5 % से ज्यादा हो गई. जून में खुदरा महंगाई दर 5.08% रही, जो 4 महीने में सबसे ज्यादा है. आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि जून महीने में खुदरा महंगाई दर बढ़ने में सबसे बड़ा योगदान खाने-पीने की चीजों, खासकर सब्जियों की महंगाई का रहा. जून महीने में थाली की कीमतों में सालाना आधार पर 10 % का इजाफा हुआ.

Also read…

हिना खान को बुरे समय में मिला बॉयफ्रेंड का साथ, रॉकी बोले- जब वो मेरे साथ होती तो ….