Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • Railway Train Ticket: रेलवे ने किया अलर्ट, आज कुछ घंटों तक कैंसिल-बुकिंग नहीं होगी ट्रेन टिकट, यहां जानें टाइमिंग

Railway Train Ticket: रेलवे ने किया अलर्ट, आज कुछ घंटों तक कैंसिल-बुकिंग नहीं होगी ट्रेन टिकट, यहां जानें टाइमिंग

रेलवे ने किया अलर्ट, आज कुछ घंटों तक कैंसिल-बुकिंग नहीं होगी ट्रेन टिकट, यहां जानें टाइमिंग Railways alerted, train ticket booking will not be canceled for a few hours today, know the timing here

Advertisement
  • August 10, 2024 10:34 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: अगर आप ट्रेन टिकट बुक करना या कैंसिल करना चाहते हैं तो ऐसा करने में देर न करें क्योंकि रेलवे ने आज यानि (10 अगस्त) को पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) को कुछ घंटों के लिए बंद रखने का फैसला किया है. लोगों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए उत्तर रेलवे ने पहले ही जानकारी दे दी है. उत्तर रेलवे तकनीकी कारणों से शनिवार रात कुछ घंटों के लिए दिल्ली PRS सिस्टम को दिल्ली और आसपास के इलाकों के लोगों के लिए बंद रखेगा।

जानें कब और कितने घंटे बंद रहेंगी सेवाएं

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर के मुताबिक, टिकट आरक्षण, टिकट रद्दीकरण, चार्टिंग, पूछताछ (139 और काउंटर सेवा), इंटरनेट बुकिंग सहित दिल्ली PRS की सभी सेवाएं बंद रहेंगी. इसका समय शनिवार आधी रात रखा गया है. उत्तर रेलवे ने बताया है कि नई दिल्ली में 10 और 11 अगस्त 2024 की मध्यरात्रि को 2.30 घंटे के लिए दिल्ली PRS सेवाएं अस्थायी रूप से रद्द कर दी जाएंगी. दिल्ली PRS में ऑनलाइन-ऑफलाइन रिजर्वेशन और 139 PNR पूछताछ सेवा भी बंद रहेगी.

रेलवे ने किया सूचित

सभी संबंधितों को सूचित किया जाता है कि स्टेटिक और डायनामिक डेटाबेस कंपेरिजन एक्टिविटी के लिए दिल्ली यात्री आरक्षण प्रणाली की सेवाएं (10.08.2024 से 11.08.2024) की मध्यरात्रि से रद्द की जा रही हैं. इसके तहत ये सभी सेवाएं 2.30 घंटे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी या रद्द कर दी जाएंगी.

दिल्ली PRS सबसे बड़ा केंद्र

देश के जिन शहरों से रेलवे के लिए PRS सेवाएं संचालित होती हैं, उनमें दिल्ली PRS सबसे बड़ा केंद्र है. दिल्ली और आसपास के कई शहरों के लिए ट्रेन टिकट की बुकिंग दिल्ली PRS के माध्यम से की जाती है. आज ढाई घंटे तक आरक्षण संबंधी सभी तरह की सेवाएं बंद रहेंगी, इसलिए पहले से ही अपने ट्रेन टिकट बुक करा लें या कैंसिल कर लें, नहीं तो आपको रविवार सुबह तक इंतजार करना पड़ेगा.

Also read…..

Fancy Number Plates: गाड़ियों में फैंसी नंबर प्लेट लगाना होगा महंगा, लगेगा 28 फीसदी जीएसटी

Advertisement