• होम
  • व्यापार
  • राहुल गांधी इन स्कीम्स में करते हैं निवेश, जानें आप कैसे उठा सकते हैं फायदा

राहुल गांधी इन स्कीम्स में करते हैं निवेश, जानें आप कैसे उठा सकते हैं फायदा

म्यूचुअल फंड निवेश का एक ऐसा जरिया है जिसके जरिए लंबी अवधि के वित्तीय लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं। आज इस खबर में हम आपको उन सात म्यूचुअल फंड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 3.81 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किए हैं।

Rahul Gandhi
inkhbar News
  • January 25, 2025 4:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: म्यूचुअल फंड निवेश का एक ऐसा जरिया है जिसके जरिए लंबी अवधि के वित्तीय लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं। आज इस खबर में हम आपको उन सात म्यूचुअल फंड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 3.81 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किए हैं। इनमें स्मॉल और मिड कैप म्यूचुअल फंड भी शामिल हैं।

ICICI प्रूडेंशियल रेगुलर सेविंग्स फंड

अप्रैल, 2024 में इंडिया टुडे में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने सबसे ज्यादा पैसा HDFC स्मॉल कैप रेगुलर (ग्रोथ) में लगाया है, जिसकी मार्केट वैल्यू 1.23 करोड़ रुपये है। इसके बाद ICICI प्रूडेंशियल रेगुलर सेविंग्स फंड 1.02 करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यू के साथ दूसरे नंबर पर है।

इन म्यूचुअल फंड में भी लगाया पैसा

आंकड़ों से यह भी पता चला है कि एचडीएफसी स्मॉल कैप रेगुलर (ग्रोथ) स्कीम की नेट एसेट वैल्यू (एनएवी) में पिछले साल 51.85 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने HDFC हाइब्रिड डेट फंड (जी) में भी निवेश किया है, जिसकी वैल्यू 79 लाख रुपये है।

एचडीएफसी मिड-कैप ऑपर्च्युनिटीज फंड – डायरेक्ट प्लान, ICICI प्रूडेंशियल इक्विटी एंड डेट फंड ग्रोथ और पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड (डायरेक्ट प्लान) में 19-19 लाख रुपये का निवेश किया है। राहुल गांधी ने HDFC स्मॉलकैप डायरेक्ट प्लान (ग्रोथ) में भी 17 लाख रुपये का निवेश किया है।

गोल्ड बॉन्ड

निवेश इतना ही नहीं, राहुल गांधी ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में भी निवेश किया है। उनके पास सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2020-21 की 220 यूनिट हैं, जिनकी कीमत 15 मार्च तक 15.21 लाख रुपये थी। इसके अलावा 15 मार्च तक राहुल गांधी के पब्लिक प्रोविडेंट फंड में 61.52 लाख रुपये का बैलेंस था। इसके साथ ही राहुल गांधी के पास 11.15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और दो बैंक खातों में 26.25 लाख रुपये का बैलेंस है।

आपको बता दें कि पिछले साल केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ने से पहले उन्होंने 3 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल किया था और इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग में एक हलफनामा भी दाखिल किया था, जिसमें उनकी बचत और निवेश का खुलासा किया गया था।

 

यह भी पढ़ें :-

पाकिस्तान दोस्त बनकर बांग्लादेश के पीठ में घोंपेगा छुरा, लेगा 1971 का बदला, सर्वे में लोगों नें यूनुस को किया आगाह

Tags