प्रोफेशनल सर्विस फर्म पीडब्ल्यूसी ने अपने वर्कफोर्स को घटाने का बड़ा फैसला लिया है। वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने 1
नई दिल्ली: प्रोफेशनल सर्विस फर्म पीडब्ल्यूसी ने अपने वर्कफोर्स को घटाने का बड़ा फैसला लिया है। वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने 1,800 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है। यह छंटनी अमेरिका में की जाएगी और यह पिछले 15 वर्षों में पहली बार है जब कंपनी ने एंप्लाइज की छंटनी का निर्णय लिया है।
इस छंटनी का सबसे ज्यादा प्रभाव मैनेजिंग डायरेक्टर, बिजनेस सर्विस ऑडिट, असोसिएट्स और टैक्स डिपार्टमेंट के कर्मचारियों पर पड़ेगा। कुल मिलाकर, अमेरिका में कंपनी के 2.5 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का निर्णय लिया गया है। छंटनी का काम अक्टूबर 2024 तक पूरा हो सकता है।
पीडब्ल्यूसी ने छंटनी का फैसला कंपनी की सर्विसेज में कमी की डिमांड के बाद लिया है। अमेरिका के अध्यक्ष पॉल ग्रिग्स ने एक मेमो जारी करते हुए बताया कि कंपनी अपनी भविष्य की योजना के तहत टीमों का पुनर्गठन कर रही है। यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि पिछले 15 वर्षों में कंपनी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों की तरह कोई छंटनी नहीं की थी, लेकिन अब इसे मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा है।
पॉल ग्रिग्स ने मेमो में कहा कि यह फैसला कंपनी के लिए कठिन था, लेकिन कंपनी के लंबेकालिक हित में आवश्यक था। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि 2009 के बाद से यह पहला मौका है जब कंपनी ने छंटनी का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ें:सेंसेक्स-निफ्टी का ऐतिहासिक उछाल, सेंसेक्स पहली बार 83,000 के पार
ये भी पढ़ें:अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर मंदी का खतरा, 452 कंपनियों का दिवाला