Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • PUNJAB सरकार का तीन लाख पेंशनर्स को बड़ा तोहफ़ा, इस तारीख से बढ़ाई पेंशन

PUNJAB सरकार का तीन लाख पेंशनर्स को बड़ा तोहफ़ा, इस तारीख से बढ़ाई पेंशन

पंजाब. पंजाब सरकार ने तीन लाख से अधिक पेंशनर्स को बड़ा तोहफ़ा दिया हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने वित्त विभाग को एक जुलाई 2021 से संशोधित पेंशन का भुगतान 3 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को करने का निर्देश दिया है. बता दे मुख्यमंत्री ने छुट्टियों को बढ़ाने और ग्रैच्युटी जैसे अन्य फायदे […]

Advertisement
PUNJAB
  • October 6, 2021 9:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

पंजाब. पंजाब सरकार ने तीन लाख से अधिक पेंशनर्स को बड़ा तोहफ़ा दिया हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने वित्त विभाग को एक जुलाई 2021 से संशोधित पेंशन का भुगतान 3 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को करने का निर्देश दिया है.

बता दे मुख्यमंत्री ने छुट्टियों को बढ़ाने और ग्रैच्युटी जैसे अन्य फायदे का भी भुगतान करने को कहा है.इसका भुगतान एक जनवरी, 2016 से 30 जून, 2021 के दौरान सेवानिवृत्त हुए 42,600 पेंशनभोगियों को किया जाएगा। राज्य सरकार पर इससे 2802 करोड़ रूपये का बोझ पड़ेगा।

जाने क्या है अन्य बढोत्तरी

सरकार ने सितम्बर में राज्‍य कर्मचारियों का सिटी कंपनसेटरी भत्ता (City Compensatory allowance) 100 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया था साथ ही जिन शहरो में 120 रूपये मिलता था उसे सरकार ने 240 कर दिया है. मेडिकल भत्ते को भी सरकार ने 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया है।

मोबाइल भत्ते भी बढ़ा

D और C श्रेणी : 250 से बढ़ाकर 500 रुपये

B श्रेणी : 300 से बढ़ाकर 600 रुपये

A श्रेणी : 500 से बढ़ाकर 1000 रुपये

ट्रेवल अलाउंस में भी बढ़ोत्तरी

C और D श्रेणी : 500 से बढ़कर 1000 रुपये

B श्रेणी : 750 से बढ़ाकर 1500 रुपये

A श्रेणी : 1000 से बढ़ाकर 2000 रुपये

 

यह भी पढ़ें :

RJD : शिवानंद तिवारी का बड़ा बयान- तेज प्रताप यादव अब नहीं हैं RJD में

Textile Sector कपड़ा उद्योग के लिए स्थापित होंगे 7 मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल पार्क

 

Tags

Advertisement