Inkhabar logo
Google News
1 लाख के पार जाने वाला है सोने का भाव, इस तारीख से पहले गोल्ड नहीं खरीदा तो पछताएंगे!

1 लाख के पार जाने वाला है सोने का भाव, इस तारीख से पहले गोल्ड नहीं खरीदा तो पछताएंगे!

नई दिल्ली: अक्टूबर के त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही सोने के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जो मिडिल क्लास लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है। बता दें कहा जा रहा है कि धनतेरस और दिवाली यह कीमतें और भी बढ़ सकती है और इस साल के अंत तक सोने की कीमतें 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं। मार्केट विशेषज्ञों के अनुसार, यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में की गई कटौती और ईरान-इजराइल के बीच बढ़ता तनाव सोने की कीमतों में इस उछाल का मुख्य कारण हैं।

सोना खरीदने की परंपरा

बता दें धनतेरस और दिवाली पर सोना खरीदने की परंपरा रही है, लेकिन अब बढ़ती कीमतों के चलते आम लोगों की पहुंच से सोना दूर होता जा रहा है। जहां लोग पहले जमकर सोने की खरीदारी करते थे, अब महंगाई के कारण सोने का नाम सुनते ही लोग असमंजस में पड़ रहे हैं। मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 75,710 रुपये प्रति तौला तक पहुंच गया है और विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले महीनों में खास कर 29 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच इसमें और बढ़ोतरी हो सकती है।

शेयर बाजार में गिरावट

मिडिल ईस्ट में जारी तनावपूर्ण हालात और शेयर बाजार की गिरावट ने भी सोने की कीमतों पर प्रभाव डाला है। वैश्विक निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके साथ ही, पिछले कुछ महीनों में दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की बढ़ती खरीदारी से भी इसकी कीमतों में इजाफा हो रहा है। बता दें इस खरीदारी का मकसद है अपने विदेशी मुद्रा भंडार में डॉलर का हिस्सा घटाना, जो रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का परिणाम है।

वर्तमान में कितनी कीमत

9 अक्टूबर को राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 75,710 रुपये प्रति तौला रहा। हालांकि ज्वैलरी बनाने के लिए 22 कैरेट या 18 कैरेट सोने का उपयोग किया जाता है, क्योंकि 24 कैरेट सोना पूरी तरह से शुद्ध होता है और इसका उपयोग आभूषण निर्माण में नहीं किया जाता। विशेषज्ञों के अनुसार घरेलू बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत दिसंबर तक 1,10,000 रुपये के स्तर तक पहुंच सकती है।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लेकर सरकार जल्द लेने वाली है ये बड़ा फैसला, खुशी से झूम उठेंगे!

Tags

1 gram gold price10 gram gold priceExperts Advice on Gold rateFestive SeasonGold priceGold Price In Festive seasonGold Rate On DhanterasGold rate on diwaliinkhabarMiddle Class
विज्ञापन