नई दिल्ली. सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक, पीएनबी नए वित्त वर्ष में अपने ग्राहकों के लिए नई फिक्सड डिपॉजिट स्कीम लेकर आया है. पहले भी पीएनबी में कई फिक्सड डिपॉजिट स्कीम हैं. लेकिन इस नई स्कीम के तहत बैंक ग्राहकों को सुविधा ज्यादा दी जा रही है. इस सुविधा के तहत ग्राहकों को ज्यादा रिटर्न दिया जाएगा.
इसके तहत 111 दिन, 222 दिन और 333 दिन के तीन नए मैच्योरिटी पीरियड दिए गए हैं. इसका नाम है सुगम प्लस टर्म डिपॉजिट स्कीम. अभी तक फिक्सड डिपॉजिट कम से कम 365 दिनों के लिए होती थी. लेकिन इन नई फिक्सड डिपॉजिट में अब 111 दिन, 222 दिन और 333 दिन के लिए भी पैसा जमा कर सकते हैं. इसके तहत ग्राहक को 111 दिन, 222 दिन और 333 दिन में ब्याज दिया जाएगा. इस हिसाब से साल भर के लिए होने वाली फिक्सड डिपॉजिट से ज्यादा ब्याज इन स्कीम के तहत मिलेगा.
सुगम प्लस टर्म डिपॉजिट स्कीम
– ये एक टर्म डिपॉजिड स्कीम है. इसका मतलब एक टर्म (कुछ समय) के लिए ही पैसे जमा करना होगा.
– इसमें कम से कम 10,000 रुपये जमा करने होंगे.
– इस फिक्सड डिपॉजिट में अधिकतम 1 करोड़ रुपये तक जमा करवा सकते हैं.
– ये 111 दिन, 222 दिन, 333 दिन के लिए जमा करना होगा.
– इस के तहत अलग-अलग दिनों की सीमा के लिए रकम जमा करने पर अलग-अलग ब्याज दर मिलेगी.
* 111 दिनों के लिए रकम जमा करने पर रकम पर आम नागरिकों को 6.5 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.
* 222 दिनों के लिए रकम जमा करने पर रकम पर आम नागरिकों को 6.6 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.1 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.
* 333 दिनों के लिए रकम जमा करने पर रकम पर आम नागरिकों को 7.1 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.
– हालांकि इसमें प्री-मैच्युरिटी विड्रॉवल नहीं किया जा सकता है. जितने दिन के लिए स्कीम ली है उतने दिन के लिए पैसा बैंक में जमा करना होगा.
– यदि कोई ग्राहक प्री-मैच्योर कैंसिलेशन करता है तो उसपर 1 प्रतिशत ब्याज दर से पेनल्टी लगेगी.
– खास बात है कि इसके तहत किसी को नॉमिलेट भी किया जा सकता है. यानि पैसा ग्राहक की गैर मौजूदगी में नॉमिनी को भी मिल सकता है.
– ग्राहक को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए बैंक की किसी शाखा में जाना होगा.
Minimum Balance Rules: स्टेट बैंक में अब से इतना पैसा रखना होगा अनिवार्य, नहीं तो लगेगा जुर्माना
नितीश ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण का जमकर सामना किया और यादगार शतक जड़ा. नीतीश ने…
नए साल के जश्न को लेकर महाराष्ट्र में इस बार कुछ अहम बदलाव किए गए…
वैसे भी हम जैसे आम लोग गांव की गाय का दूध पीते हैं, जबकि कुछ…
आम भारतीयों से मनमोहन सिंह का पहला परिचय तब हुआ था जब उनके दस्तखत करेंसी…
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के लिए नया साल बड़ी राहत और खुशखबरी लेकर आ…
बासना पिछले मंगलवार यानी 24 दिसंबर को रात 8 बजे घर लौट थीं। इसके बाद…