Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • PNB FD Interest Rates: पंजाब नेशनल बैंक पीएनबी फिक्स्ड डिपॉजिट एफडी की नई ब्याज दरें

PNB FD Interest Rates: पंजाब नेशनल बैंक पीएनबी फिक्स्ड डिपॉजिट एफडी की नई ब्याज दरें

PNB FD Interest Rates, Punjab National Bank Fixed Deposit par Byaaj Dar: पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी ने अक्टूबर महीने से फिक्स्ड डिपॉजिट, एफडी अकाउंट पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. पीएनबी ने चुनिंदा एफडी अकाउंट पर ब्याज दर में 25 बेसिस पॉइंट यानी 0.25 फीसदी की कटौती की है. नई ब्याज दरें अक्टूबर-दिसंबर 2019 तिमाही के लिए लागू है. जानिए पंजाब नेशनल बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट पर मौजूदा इंटरेस्ट रेट्स क्या हैं?

Advertisement
PNB FD Interest Rates
  • October 7, 2019 1:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक, पीएनबी ने अक्टूबर महीने में फिक्स्ड डिपॉजिट, एफडी ब्याज दर में बदलाव किया है. चुनिंदा पीएनबी फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट पर इंटरेस्ट रेट में 0.25 बेसिस पॉइंट फीसदी की कटौती की गई है. नई ब्याज दर 2 करोड़ रुपये तक के फिक्स्ड डिपॉजिट जिनका मैच्योरिटी पीरियड 271 दिन से 1 साल तक हो, पर लागू है. इस तिमाही में पंजाब नेशनल बैंक, पीएनबी फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट पर ब्याज दर 6 प्रतिशत है. पीएनबी एफडी अकाउंट पर वरिष्ठ नागरिकों को वर्तमान में 6.5 प्रतिशत की दर पर ब्याज दिया जा रहा है.

पिछली तिमाही में पीएनबी के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.25 प्रतिशत की दर पर ब्याज दिया जा रहा था. वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 6.75 फीसदी थी. इस तिमाही में ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कमी की गई है. पीएनबी फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट पर नई ब्याज दरें 1 अक्टूबर 2019 से लागू हैं. हालांकि अन्य शॉर्ट टर्म पीएनबी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने हाल ही में रेपो रेट में कमी की है. पिछले एक साल में रेपो रेट 1.10 प्रतिशत तक कम हुई है. जिससे बैंकों ने लोन की ब्याज दरों में भी कमी की है. इसी कारण अन्य बैंक भी अपने जमा खातों की ब्याज दरों में कटौती कर रहे हैं. इस तिमाही से आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के एफडी पर भी ब्याज दरें कम हुई हैं.

PNB FD अकाउंट पर 1 अक्टूबर 2019 से लागू Interest Rates-

अवधि ब्याज दर (%)
7 से 14 दिन 4.50
15 से 29 दिन 4.50
30 से 45 दिन 4.50
46 से 90 दिन 5.50
91 से 179 दिन 5.50
180 से 270 दिन 6.00
271 से 1 साल से कम तक  6.00
333 दिनों तक 6.10
1 साल तक  6.50
444 दिन  6.50
555 दिन 6.50
1 साल से दो साल तक  6.40
2 साल से 3 साल तक 6.25
3 साल से 5 साल तक  6.25
5 साल से लेकर 10 साल तक  6.50

वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) के लिए PNB FD अकाउंट पर 1 अक्टूबर 2019 से लागू Interest Rates-

अवधि ब्याज दर (%)
7 से 14 दिन 5.00
15 से 29 दिन 5.00
30 से 45 दिन 5.00
46 से 90 दिन 6.00
91 से 179 दिन 6.00
180 से 270 दिन 6.50
271 से 1 साल से कम तक  6.50
333 दिनों तक 6.60
1 साल तक  7.00
444 दिन  7.00
555 दिन 7.00
1 साल से दो साल तक  6.90
2 साल से 3 साल तक 6.75
3 साल से 5 साल तक  6.75
5 साल से लेकर 10 साल तक  7.00

Also Read ये भी पढ़ें-

एसबीआई फिक्सड डिपॉजिट एफडी पर इंटरेस्ट रेट 

आईसीआईसीआई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें

Tags

Advertisement