Petrol Diesel Price Hike Today, Aaj Ke Petrol Diesel Ke Rate: पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं. दो दिन पेट्रोल की कीमत स्थिर बनी हुई थी, लेकिन शुक्रवार को पेट्रोल के दामों में 15 पैसे प्रति लीटर का उछाल आ गया है. वहीं डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखा गया है. दिल्ली में पेट्रोल 74.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.84 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. आईए जानते हैं 22 नवंबर को क्या है देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
नई दिल्ली. Petrol Diesel Price Hike: शुक्रवार को देश के तमाम बड़े शहरों में पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी की गई है. वहीं डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इससे पहले पिछले दो दिनों तक पेट्रोल डीजल के रेट स्थिर बने हुए थे. राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 15 पैसों की बढ़ोत्तरी के बाद 74.35 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है और डीजल की कीमत 65.84 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है.
आपको बता दें कि ऑयल मार्केंटिंग कंपनियां (OMC) द्वारा समीक्षा करने के बाद हर रोज सुबह 6 बजे इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी किए जाते हैं. तेल की कीमतों को तय करने के आधार की बात करें तो तेल की कीमतें विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की दामों के आधार पर तय किया जाता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में WTI Crude Oil 58 डॉलर प्रति बैरल और Brent Crude Oil 63.50 डॉलर प्रति बैरल के कारोबार के नजदीक पहुंच रहा है. इसमें आधा फीसद की कमजोरी के बाद कारोबार दर्ज किया गया है.
पेट्रोल की कीमतें 22 नवंबर (Petrol Diesel Price Hike)
नई दिल्ली 74.35 रुपये
कोलकाता 77.04 रुपये
मुंबई 80.01 रुपये
चेन्नई 77.29 रुपये
लखनऊ 75.65 रुपये
नोएडा 75.62 रुपये
https://www.youtube.com/watch?v=onNGahFf2kY
डीजल की कीमतें 22 नवंबर (Petrol Diesel Price Hike)
नई दिल्ली 65.84 रुपये
कोलकाता 68.25 रुपये
मुंबई 69.06 रुपये
चेन्नई 69.59 रुपये
लखनऊ 66.02 रुपये
नोएडा 65.97 रुपये
तेल से सरकार की कमाई की बात करें तो साल 2014 में सरकार तेल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 9.48 रूपये और डीजल पर 3.56 रुपये लेती थी. 31 जनवरी 2016 तक सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी को सरकार ने बढ़ाकर पेट्रोल पर 21.48 रूपये और डीजल पर 17.33 रुपये लेना शुरू कर दिया. सरकार ने 2014 15 में पेट्रोल डीजल सेंट्रल एक्साइज से 99069 करोड़ की कमाई की. वहीं 2016 17 में 178477 करोड़ और 2017 18 में 228960 करोड़ रूपये की कमाई की.
https://www.youtube.com/watch?v=ogWudwqcys4