नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट अगले हफ्ते पेश करने जा रही है. एनडीए 2.0 में वित्त मंत्री बनाई गईं निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को आम बजट पेश करेंगी. इस बजटमें लोगों को उम्मीद होगी कि उन्हें रोजमर्रा की चीजों के दामों में कटौती की जाए. लेकिन बजट पेश होने से चंद दिनों पहले ही पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार दो दिनों में बढ़ोत्तरी की गई है. शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हुआ है. देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों में पेट्रोल 12 पैसी लीटर और डीजल 11 पैसे लीटर महंगा हो गया है. दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 7 पैसों की बढ़ोत्तरी के बाद 70.17 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है, वहीं डीजल के दाम भी आसमान छू रहे हैं. डीजल में भी 5 पैसों की बढ़ोत्तरी की गई और वह दिल्ली में 64.01 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
5 जुलाई को एनडीए नीत Petrol Diesel Price Hike: बजट से पहले नरेंद्र मोदी सरकार लगातार बढ़ा रही पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें आज क्या है कीमतमोदी सरकार 2.0 5 जुलाई को आम बजट पेश करने जा रही है. देश की जनता को इस बजट से काफी उम्मीदें होने वाली हैं. बढ़ती महंगाई से लोगों को राहत दिलाना वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक चुनौती होगी. बजट पेश होने से पहले पेट्रोल डीजल के दामों का बढ़ना जनता को काफी परेशान कर रहा है. गुरुवार को तेल के दामों में इजाफा होने के बाद शुक्रवार को भी तेल के दामों में बढ़ोत्तरी दिखी. इससे पहले रविवार और सोमवार को तेल के दामों को बढ़ाया गया था, जिसके बाद मंगलवार और बुधवार को दाम स्थिर रहे थे. इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन वेबसाइट के मुताबिक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 5 पैसों की बढ़ोत्तरी के बाद जनता को एक लीटर पेट्रोल के लिए 75.87 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. वहीं डीजल के दाम भी पीछे नहीं हैं और उनमें भी 6 पैसों की बढ़ोत्तरी की गई और शुक्रवार को 67.11 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं.
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे बढ़ गए हैं और 72.90 प्रति लीटर बिक रहा है और डीजल भी 6 पैसों की बढ़ोत्तरी के बाद 67.71 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. पश्चिम बंगाल के कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में 5 पैसों का इजाफा किया गया है और 72.43 रुपये प्रतिलीटर पहुंच गया है. वहीं डीजल की कीमत में भी 6 पैसों की बढ़ोत्तरी हुई और 65.93 प्रति लीटर बिक रहा है. फिलहाल मोदी सरकार इस बजट में देश की जनता के लिए क्या सहुलियत लेकर आती है यह तो 5 जुलाई को ही पता चल सकेगा. फिलहाल पेट्रोल डीजल के आसमान छूते दामों ने जनती की जेब ढीली कर दी है, जनता उम्मीद कर रही है कि उसे बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राहत लेकर आएं.
पेट्रोल की कीमतें 29 जून
नई दिल्ली- 70.17 रुपये
कोलकाता- 72.43 रुपये
मुंबई- 75.87 रुपये
चेन्नई- 72.89 रुपये
डीजल की कीमतें 29 जून
नई दिल्ली- 64.01 रुपये
कोलकाता- 65.93 रुपये
मुंबई- 67.11 रुपये
चेन्नई- 67.70 रुपये
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…