पेट्रोल-डीजल के दाम जारी, जानें अपने शहरों का ताजा रेट, ऐसे चेक करें ईंधन के दाम

नई दिल्ली: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की रोजाना सुबह 6 बजे समीक्षा की जाती है, जिसके बाद नया रेट जारी किया जाता है. भारत में लोकप्रिय ईंधन कंपनियां इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HP), भारत पेट्रोलियम, रिलायंस और IGL हैं और उनके पास देश भर में सबसे अधिक ईंधन स्टेशन हैं. आज यानी 25 सितंबर 2024 की बात करें तो राष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की दरों में बदलाव नहीं हो रहा है.

पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर

1. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये है.

2. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये है.

3. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये है.

4. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये है.

5. बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत 102.84 रुपये है.

डीजल की कीमत प्रति लीटर

1. दिल्ली में डीजल की कीमत 87.62 रुपये है.

2. मुंबई में डीजल की कीमत 92.15 रुपये है.

3. कोलकाता में डीजल की कीमत 91.76 रुपये है.

4. चेन्नई में डीजल की कीमत 92.34 रुपये है.

5. बेंगलुरु डीजल की कीमत 88.95 रुपये है.

ऐसे चेक करें Fuel के दाम

भारतीय तेल कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप से पेट्रोल-डीजल के रेट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप भारतीय तेल कंपनियों के SMS
नंबर पर मैसेज करके भी अपने शहर की ईंधन दरें जान सकते हैं.

1.इंडियन ऑयल (IOCL) के कस्टमर को RSP <स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर कोड 92249 92249 पर एसएमएस करना होगा

2. भारत पेट्रोलियम के कस्टमर को भी यही काम एसएमएस 9223112222 पर करना होगा

3. हिंदुस्तान पेट्रोलियम के कस्टमर को HP Price <स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर कोड 9222201122 पर एसएमएस करना होगा।

Also read…

मामी ऐश्वर्या को इग्नोर कर नव्या ने इस तरह आलिया को कराया स्पेशल फील, नाराज यूजर्स बोले-

Tags

Bharat Petroleumdieselfuel pricesHindustan Petroleumindian oilinkhabarinkhabar latest newspetrolpetrol diesel ratetoday inkhabar hindi news
विज्ञापन