Inkhabar logo
Google News
Paytm के शेयर में आ सकता है उछाल, मार्केट एक्सपर्ट ने दी खरीदने की एडवाइस

Paytm के शेयर में आ सकता है उछाल, मार्केट एक्सपर्ट ने दी खरीदने की एडवाइस

नई दिल्ली: पेटीएम के शेयर में निवेश करने वालों के बीच एक बार फिर से चर्चा बढ़ गई है. बता दें मार्केट एक्सपर्ट नूरेश मेरानी ने पेटीएम के शेयर को शॉर्ट टर्म में खरीदने की सिफारिश की है। उनका मानना है कि मौजूदा स्तर 742 रुपये पर पेटीएम के शेयर में संभावनाएं हैं और इसमें अगले कुछ समय में 15% तक की तेजी देखी जा सकती है। वहीं उन्होंने इसका टारगेट 850 रुपये रखा है, जिससे निवेशकों को 108 रुपये प्रति शेयर का लाभ हो सकता है।

NPCI और UPI यूजर्स

हाल ही में, पेटीएम को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से नए UPI यूजर्स को जोड़ने की अनुमति मिल गई है, जिससे कंपनी के शेयर एक बार फिर से निवेशकों की नजर में आ गए हैं। हालांकि इस साल फरवरी में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अनुपालन संबंधी मुद्दों के चलते पेटीएम पेमेंट्स बैंक के संचालन पर रोक लगाई थी। लेकिन इसके बावजूद, पिछले सप्ताह के दौरान पेटीएम के शेयर तीन दिनों तक हरे निशान में बंद हुए, जो कि शेयर बाजार में मंदी के रुख के बीच एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।

वहीं पिछले हफ्ते जारी हुए पेटीएम के तिमाही नतीजों में कंपनी ने Q2 में 928.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी अवधि में हुए 290.5 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में बड़ा सुधार है। इसके साथ ही इस लाभ में प्रमुख योगदान कंपनी के इंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस का रहा. यह बिजनेस जोमैटो को बेचने से 1345 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। हालांकि कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू साल-दर-साल 34.1% घटकर 1,659.5 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो निवेशकों के लिए थोड़ा चिंता का विषय भी है।

मुनाफा कमाने का अच्छा मौका

पेटीएम की पैरेंट कंपनी, वन 97 कम्युनिकेशंस, एक बहुराष्ट्रीय फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी फर्म है, जिसका मुख्यालय नोएडा में स्थित है। इसकी स्थापना 2010 में विजय शेखर शर्मा ने की थी। वहीं नवंबर 2021 में कंपनी का आईपीओ लॉन्च हुआ था, लेकिन यह शेयर 2,150 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले कमजोर लिस्टिंग के साथ बाजार में आया। लिस्टिंग के बाद से पेटीएम के शेयर में 50% से अधिक की गिरावट देखने को मिली है, जिससे कई शुरुआती निवेशकों को नुकसान हुआ।

पेटीएम के शेयर में हालिया तेजी और नए यूजर्स जोड़ने की अनुमति ने निवेशकों में एक नई उम्मीद जगाई है। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, वर्तमान स्थिति में पेटीएम के शेयर शॉर्ट टर्म में संभावनाएं दिखा रहे हैं, जिससे निवेशकों को मुनाफा कमाने का मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: 1 नवंबर से बदलने जा रहे हैं ये 10 रूल, आम लोगों की जेब पर पड़ेगा बुरा असर!

Tags

businessbusiness newsGood time for investmentinkhabarMarket ExpertsNaresh MeraniPatym SharesPaytmPaytm Investorshare marketzomato
विज्ञापन