Advertisement

Paytm: आरबीआई के रडार पर पेटीएम, एक पैन कार्ड पर 1000 खाते, ईडी जल्द ही करेगा जांच

नई दिल्ली: आरबीआई द्वारा पेटीएम बैंकिंग सेवाओं पर प्रतिबंध लगाने के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक बड़ी मुसीबत में फंस सकता है, और अधिकारी मनी लॉन्ड्रिंग की जाँच भी कर सकते हैं. बता दें कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक में अनगिनत खाते थे, जहां केवाईसी (नो योर कस्टमर) नहीं किया गया था. दरअसल एक पैन कार्ड पर […]

Advertisement
Paytm: आरबीआई के रडार पर पेटीएम, एक पैन कार्ड पर 1000 खाते, ईडी जल्द ही करेगा जांच
  • February 5, 2024 9:29 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: आरबीआई द्वारा पेटीएम बैंकिंग सेवाओं पर प्रतिबंध लगाने के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक बड़ी मुसीबत में फंस सकता है, और अधिकारी मनी लॉन्ड्रिंग की जाँच भी कर सकते हैं. बता दें कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक में अनगिनत खाते थे, जहां केवाईसी (नो योर कस्टमर) नहीं किया गया था. दरअसल एक पैन कार्ड पर 1000 हजार से ज्यादा यूजर अकाउंट चला रहे थे.

एक पैन कार्ड पर अनगिनत खाते

बता दें कि इन खातों के द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक में सैकड़ों करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन का पता भी चला है, और आरबीआई ने इसी आधार पर शिकंजा भी कसा है. दरअसल राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा का कहना है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक में मनी लॉन्ड्रिंग की भी आशंका है. साथ ही फंड की हेराफेरी का कोई भी नया आरोप सामने नहीं आया है, तो कंपनी के विरोध प्रवर्तन निदेशालय भी जांच करेगा,1 पैन कार्ड से 1000 अकाउंट और करोड़ों रुपये का बेनामी लेनदेन, जानिए Paytm Ban मामला क्या है - Paytm payment bank crisis due to 1000 account on one pan card know how to ban -

और आरबीआई ने पेटीएम पर 20 जून, 2018 से कोई भी नया खाता और वॉलेट खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया था. दिसंबर 2018 में लगा प्रतिबंध भी हटा लिया गया , और इसके बाद भी कंपनी में अनियमितताओं की जानकारी आती रही है. बता दें कि आरबीआई और ऑडिटर्स दोनों की जांच में पाया गया है कि कोई भी नियमों का पालन नहीं हो रहा, और पेटीएम पेमेंट्स बैंक के पास करीब 35 करोड़ ई-वॉलेट हैं, जिसमें करीब 31 करोड़ निष्क्रिय हैं, और लाखों खातों में केवाईसी भी अपडेट नहीं है.

पेटीएम चलेगा, पर बैंक नहीं, दूसरे भुगतान एप का इस्तेमाल करें कारोबारी

आरबीआई के सारे प्रतिबंध पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगे हैं, लेकिन पेटीएम (पेटीएम क्यूआर, बीमा, कर्ज वितरण, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन आदि समेत ) पर इसका भी असर नहीं होगा. बता दें कि पेमेंट्स बैंक से जो भी कारोबार जुड़े हैं, केवल वही प्रभावित होंगे. हालांकि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने कहा है कि, वित्तीय परेशानियों से बचने के लिए कारोबारी लेनदेन के लिए पेटीएम के बजाय अन्य दूसरी भुगतान प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें, तो ज्यादा बेहतर होगा, और पेटीएम के शेयर 2 दिन में 40% गिर गए है. दरअसल इससे कंपनी की पूंजी भी 17,378 करोड़ घटकर 30,931 करोड़ ही रह गई है, और उधर सेबी ने 20% का सर्किट घटाकर 10 फीसदी ही किया है.

Chiranjeevi: पद्म विभूषण अवॉर्ड से नाखुश हैं चिरंजीवी, सुपरस्टार के बयान ने मचाई खलबली

Advertisement