Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • संकट में Paytm,सॉफ्टबैंक ने पूरी हिस्सेदारी घाटे में बेची

संकट में Paytm,सॉफ्टबैंक ने पूरी हिस्सेदारी घाटे में बेची

फिनटेक कंपनी पेटीएम को एक और बड़ा झटका लगा है। सॉफ्टबैंक ने पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस में अपनी सारी हिस्सेदारी बेच दी है।

Advertisement
Paytm in crisis Softbank sold entire stake at loss
  • July 13, 2024 11:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Paytm Crisis: फिनटेक कंपनी पेटीएम को एक और बड़ा झटका लगा है। सॉफ्टबैंक ने पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस में अपनी सारी हिस्सेदारी बेच दी है। सॉफ्टबैंक ने यह हिस्सेदारी लगभग 1200 करोड़ रुपये (15 करोड़ डॉलर) के घाटे में बेची है।

2017 में किया था 1.5 अरब डॉलर का निवेश

सॉफ्टबैंक ने साल 2017 में पेटीएम में लगभग 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया था। इसके बाद कंपनी ने 2021 में अपना आईपीओ लॉन्च किया। उस समय सॉफ्टबैंक की पेटीएम में 18.5 फीसदी हिस्सेदारी थी।

शेयर 800 रुपये में खरीदे, 310 रुपये तक गिरे

आईपीओ के समय सॉफ्टबैंक ने 800 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर पेटीएम के शेयर खरीदे थे। लेकिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के बैन के बाद पेटीएम के शेयर गिरकर 310 रुपये तक पहुंच गए।

वॉरेन बफे ने भी घाटे में बेची हिस्सेदारी

पेटीएम को वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में 550 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। इसी के चलते वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे ने भी लगभग सात महीने पहले पेटीएम में अपनी 2.6 फीसदी हिस्सेदारी घाटे में बेच दी थी।

पेटीएम के शेयर की मौजूदा स्थिति

शुक्रवार को पेटीएम के शेयर 467.25 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के वित्तीय संकट और बड़े निवेशकों के पीछे हटने से कंपनी की स्थिति और भी गंभीर हो गई है।

 

ये भी पढ़ें: दिल्ली के लाजपत नगर में ताबड़तोड़ गोलीबारी, एक घायल

Advertisement