Pavan Davuluri: जानिए कौन हैं MS विंडो के नए हेड पवन दावुलुरी?

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के नए हेड की जिम्मेदारी पवन दावुलुरी (Pavan Davuluri) को सौंप दी गई है। जानकारी के अनुसार, आईआईटी मद्रास (IIT Madras) से पढ़ाई करने वाले पवन दावुलुरी को माइक्रोसॉफ्ट के विंडो और सरफेस (Surface) में नए बॉस की पोजीशन दी गई है। इससे पहले पवन सरफेस Silicone का काम कर चुके हैं। […]

Advertisement
Pavan Davuluri: जानिए कौन हैं MS विंडो के नए हेड पवन दावुलुरी?

Nidhi Kushwaha

  • March 27, 2024 7:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के नए हेड की जिम्मेदारी पवन दावुलुरी (Pavan Davuluri) को सौंप दी गई है। जानकारी के अनुसार, आईआईटी मद्रास (IIT Madras) से पढ़ाई करने वाले पवन दावुलुरी को माइक्रोसॉफ्ट के विंडो और सरफेस (Surface) में नए बॉस की पोजीशन दी गई है। इससे पहले पवन सरफेस Silicone का काम कर चुके हैं। पवन से पहले पनोस पानाय (Panos Panay) इस पद पर हेड थे। पनोस ने पिछले साल 2023 में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का पद छोड़ा था। इसके बाद वो अमेजन के साथ जुड़ गए। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज और सरफेस ग्रुप्स को अलग-अलग कर दिया था। इन दोनों की लीडरशिप भी अलग-अलग थी।

जानें कौन हैं पवन दावुलुरी?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, पवन दावुलुरी ने आईआईटी मद्रास से अपना ग्रेजुएशन किया है। जिसके बाद उन्होंने मैरीलैंड यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया और माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े। पवन पिछले 23 वर्षों से माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम कर रहे हैं। वह अब लीडरशिप के उस ग्रुप में शामिल हो चुके हैं, जहां गिने-चुने भारतीय अमेरिकी कंपनी में लीडरशिप के रोल में काम कर रहे हैं।। इनमें सत्य नडेला और सुंदर पिचाई जैसे लोगों के नाम शामिल हैं।

किसे करेंगे रिपोर्ट?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पवन राजेश झा को रिपोर्ट करेंगे, जो कि माइक्रोसॉफ्ट के हेड और एक्सपीरियंस एंड डिवाइसेस का पद संभाल रहे हैं। बता दें कि राजेश झा के इंटरनल लेटर द्वारा ही पवन की इस पोस्ट के बारे में जानकारी मिली है। जिसमें ये बताया गया है कि कंपनी ने पवन दावुलुरी को माइक्रोसॉफ्ट में नियुक्ति करने का फैसला किया गया है और पवन इस टीम को हेड करेंगे।

Advertisement