Ola Electric ने तय किया IPO का प्राइस बैंड, इन बॉलीवुड स्टार्स और बिजनेसमैन के खाते पहले ही हुए फुल Ola Electric fixed the price band of IPO, the accounts of these Bollywood stars and businessmen are already full
नई दिल्ली: साल का सबसे बड़ा इनिशियल पब्लिक ऑफर IPO माने जाने वाले ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 2 अगस्त से आम जनता के लिए खुलने जा रहा है. 6100 रुपये के इस आईपीओ को लेकर इंडस्ट्री में अच्छा उत्साह देखने को मिल रहा है। करोड़ (6145.96 करोड़ रुपये). ओला इलेक्ट्रिक ने IPO के प्राइस बैंड का भी खुलासा किया है. कंपनी का प्राइस बैंड 72 रुपये से 76 रुपये प्रति शेयर के बीच रखा गया है. प्राइस बैंड तय होते ही Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा, फिल्म डायरेक्टर जोया अख्तर और उनके भाई एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर के खाते पहले ही फुल हो गए है.
सॉफ्टबैंक (SoftBank) सपोर्टेड ओला इलेक्ट्रिक IPO की एंकर बुक 1 अगस्त को खुलेगी. इसमें लगभग 600 करोड़ रुपये के शेयर उपलब्ध कराए जाएंगे. 2 अगस्त से आप 5500 करोड़ रुपये के शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे. यह किसी भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता का पहला IPO है. सेबी ने पिछले महीने ही ओला इलेक्ट्रिक को IPO लॉन्च करने की मंजूरी दी थी. IPO का सब्सक्रिप्शन 6 अगस्त तक खुला रहेगा और इसकी लिस्टिंग 9 अगस्त को हो सकती है.
ग्रे मार्केट कवर करने वाली विभिन्न वेबसाइटों के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक IPO का GMP वर्तमान में 12 रुपये से 20 रुपये के बीच कारोबार कर रहा है. कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल IPO के जरिए 3.8 करोड़ शेयर बेचेंगे. IPO के पैसे से कंपनी अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का विस्तार करेगी. इसके अलावा 1600 करोड़ रुपये रिसर्च और प्रोडक्ट डेवलपमेंट पर और 800 करोड़ रुपये लोन चुकाने पर खर्च किए जाएंगे. कंपनी जल्द ही अपनी मोटरसाइकिल भी बाजार में लाना चाहती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय शेखर शर्मा, जोया अख्तर और फरहान अख्तर के पास ओला इलेक्ट्रिक के बड़ी संख्या में शेयर हैं. वे IPO में शेयर नहीं बेचने जा रहे हैं. प्राइस बैंड के हिसाब से उनके निवेश पर करीब 26% का मुनाफा हो चुका है. उन्होंने यह हिस्सेदारी करीब 60.36 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदी थी. विजय शेखर शर्मा के पास 7.5 करोड़ रुपये के शेयर हैं. जोया अख्तर के पास 1.07 करोड़ रुपये और फरहान अख्तर के पास 2.14 करोड़ रुपये के शेयर हैं. फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी ने भी ओला इलेक्ट्रिक के शेयर खरीदे थे।
Also read…