Advertisement

Ola Electric: Ola Electric IPO की GMP में गिरावट, आज पैसा लगाने का आखिरी दिन

Ola Electric: Ola Electric IPO की GMP में गिरावट, आज पैसा लगाने का आखिरी दिन Drop in GMP of Ola Electric IPO, today is the last day to invest money.

Advertisement
Ola Electric: Ola Electric IPO की GMP में गिरावट, आज पैसा लगाने का आखिरी दिन
  • August 6, 2024 10:30 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: इस साल के सबसे बड़े Ola Electric IPO को लेकर निवेशकों का उत्साह अचानक कम होता दिख रहा है. 6145 करोड़ रुपये से ज्यादा के इस IPO का सब्सक्रिप्शन 2 अगस्त से आम जनता के लिए खुला था और इसकी आखिरी तारीख आज यानी 6 अगस्त है. सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले इसकी ग्रे मार्केट कीमत (GMP) करीब 16 रुपये थी, जो अब घटकर 4 रुपये हो गई है.

IPO का प्राइस बैंड

Ola इलेक्ट्रिक ने IPO का प्राइस बैंड 72 से 76 रुपये प्रति शेयर के बीच रखा है. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, GMP को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी लिस्टिंग 80 रुपये के आसपास हो सकती है. कंपनी ने 5500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और करीब 645 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल बाजार में लॉन्च किया है. लेकिन, पहले दिन इसका महज 35% ही सब्सक्राइब हो सका. सोमवार तक इसका 72% ही सब्सक्राइब हो सका था.

IPO की लिस्टिंग

खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से को 2.61 गुना अभिदान मिला है. गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के लिए आरक्षित हिस्से को 81% और कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्से को 8.38 गुना सब्सक्राइब किया गया है. पिछले महीने ही सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने ओला इलेक्ट्रिक को IPO लॉन्च करने की मंजूरी दे दी थी. IPO की लिस्टिंग 9 अगस्त को हो सकती है. Ola ने इस IPO को पिछले फंडिंग राउंड के दौरान मिले वैल्यूएशन से कम वैल्यूएशन पर लॉन्च करने का फैसला किया था. Ola इलेक्ट्रिक को फायनान्शियल इयर 2024 में 1,584.40 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल IPO के जरिए 3.8 करोड़ शेयर बेचेंगे।

Also read….

Paris Olympics 2024: एक्शन में दिखेंगे नीरज चोपड़ा और विनेश फोगाट, हॉकी टीम खेलेगी सेमीफाइनल, जानें 11वें दिन का पूरा शेड्यूल

Advertisement