नई दिल्ली: देश की बड़ी कंपनी मानी जाने वाली ओला में भी छंटनी होने जा रही है. यह कंपनी अपने 10 फीसदी कर्चारियों को नौकरी से निकालने जा रही है. इसी बीच ओला कंपनी (Ola Company) के सीईओ हेमंत बख्शी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बख्शी ने ओला को जनवरी, 2024 में […]
नई दिल्ली: देश की बड़ी कंपनी मानी जाने वाली ओला में भी छंटनी होने जा रही है. यह कंपनी अपने 10 फीसदी कर्चारियों को नौकरी से निकालने जा रही है. इसी बीच ओला कंपनी (Ola Company) के सीईओ हेमंत बख्शी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बख्शी ने ओला को जनवरी, 2024 में ही ज्वॉइन किया था. इस छंटनी को कंपनी के द्वारा की जा रही रीस्ट्रक्चरिंग का नतीजा माना जा रहा है.
मीडिया के सूत्रों के मुताबिक ओला कंपनी बड़ी छंटनी की तैयारी कर रही है. जिसकी वजह से कम से कम कंपनी की 10 प्रतिशत वर्कफोर्स कम हो जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि हेमंत बख्शी के जाने के बाद कंपनी के कई बड़े अधिकारियों पर गाज गिर सकती है. ओला कंपनी (Ola Company) के सीईओ हेमंत बख्शी को भी सिर्फ चार महीनों में ही अपना पद छोड़ना पड़ा है. बख्शी के पद छोड़ने को लेकर दावा किया जा रहा है कि हेमंत बख्शी ओला के बजाय किसी दूसरी कंपनी के साथ काम करना चाहते थे. कंपनी के सीईओ को जल्द ही अपॉइंट किया जा सकता है.
पिछले कुछ दिनों से इस कंपनी में बड़ी हलचल हो रही थी. मार्केट में अपना आईपीओ लाने के लिए कई बैंक से इंवेस्टमेंट के लिए चर्चा कर रही है. इसके साथ ही कंपनी ने कई लोगों को अपने साथ जोड़ा है. जिसमें सीएफओ के पद पर कार्तिक गुप्ता और सिद्धार्थ शकधर कंपनी के नए सीबीओ बनाए गए हैं इसके अलावा ओला कंपनी (Ola Company) ने अपने इंटरनेशनल बिजनेस भी बंद कर दिए हैं. ओला कंपनी ने ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से इंटरनेशनल कारोबार को बंद करते हुए बताया था कि वह अपना सारा ध्यान भारत के बिजनेस पर रखना चाहती है. ओला कंपनी का कहना है कि वह 100 करोड़ से ज्यादा भारतीयों तक अपनी सेवाएं पहुंचाना चाहती है.
ये भी पढ़ें- Zomato: जोमैटो ने इस सर्विस को बंद किया, फीस भी 25% बढ़ाई