Inkhabar logo
Google News
अरे वाह! टोल टैक्स के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं, NHAI से बड़ा अपडेट

अरे वाह! टोल टैक्स के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं, NHAI से बड़ा अपडेट

नई दिल्ली: आमतौर पर हाईवे पर टोल टैक्स के लिए लंबी कतारें लगी रहती हैं. लोगों को टोल टैक्स के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है. लेकिन अब NHAI ने इसका समाधान ढूंढ लिया है. अब आपको हाईवे पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी.हाईवे पर गाड़ी चलाते समय आपके खाते से टोल अपने आप कट जाएगा। एनएचएआई द्वारका एक्सप्रेस-वे पर यह सुविधा शुरू करने जा रहा है. इसके साथ ही द्वारका एक्सप्रेसवे देश का पहला मल्टी लेन फ्री फ्लो (MLFF) हाईवे बन जाएगा।

कैसे कटेगा टोल टैक्स?

द्वारका एक्सप्रेस वे पर कोई टोल प्लाजा नहीं होगा. एक्सप्रेसवे पर कुछ जगहों पर टोल सेंसर लगाए जाएंगे, जो हाईवे से गुजरने वाले वाहनों की सारी जानकारी एकत्र करेंगे और यह डेटा इलेक्ट्रॉनिक टोल पेमेंट सिस्टम में सेव हो जाएगा. आपका टोल इलेक्ट्रॉनिक टोल भुगतान प्रणाली से जुड़े बैंक खाते या फास्टैग से काट लिया जाएगा. इसके लिए अलग से किसी टोल कलेक्टर और ऑपरेटर की जरूरत नहीं होगी. जो भी बैंक एनएचएआई को सबसे ज्यादा टैक्स देगा, उसे यह ठेका दिया जाएगा.

पूरे राजमार्ग पर केवल 1 टोल प्वाइंट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, द्वारका एक्सप्रेसवे 28 किलोमीटर लंबा होगा. इस पूरे एक्सप्रेसवे पर सिर्फ 1 टोल प्वाइंट होगा. यह टोल प्वाइंट राजधानी दिल्ली से 9 किलोमीटर की दूरी पर दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर के पास होगा. यात्रियों को यहीं रुककर टोल देना होगा. इसके बाद पूरे हाईवे पर टोल सेंसर होंगे, जिससे यात्रियों के टोल टैक्स का भुगतान फास्टैग के जरिए किया जाएगा.

बैंक को मिलेगा कॉन्ट्रैक्ट

सरकार ने अभी तक द्वारका एक्सप्रेसवे के टोल टैक्स का खुलासा नहीं किया है. यह टोल टैक्स कितना होगा? इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है. हालांकि, टोल टैक्स के लिए बैंकों को 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया जाएगा. अब सवाल यह है कि अगर द्वारका एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वाले किसी यात्री के बैंक खाते या फास्टैग में पैसे नहीं हैं? ऐसे में वाहन की फोटो सहित पूरी जानकारी वाहन पोर्टल पर अपलोड की जाएगी, जिसमें बकाया टोल देखा जा सकेगा।

Also read…

अमित शाह से टकरा कर कनाडा ने कर दी सबसे बड़ी गलती, मोदी ने ले लिया बड़ा एक्शन

Tags

bank accountbig update from NHAIDwarka ExpresswayFASTaginkhabarinkhabar latest newsNHAItoday inkhabar hindi newstoll tax
विज्ञापन