नई दिल्ली: देशभर में दिवाली और छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं. एक तरफ करोड़ों लोग अपने घर जाने की तैयारी में हैं तो दूसरी तरफ रेलवे उन्हें घर पहुंचाने की तैयारी कर रहा है. दिवाली और छठ पूजा के लिए लोग समय पर अपने घर पहुंच सकें, इसके लिए रेलवे ने हजारों स्पेशल […]
नई दिल्ली: देशभर में दिवाली और छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं. एक तरफ करोड़ों लोग अपने घर जाने की तैयारी में हैं तो दूसरी तरफ रेलवे उन्हें घर पहुंचाने की तैयारी कर रहा है. दिवाली और छठ पूजा के लिए लोग समय पर अपने घर पहुंच सकें, इसके लिए रेलवे ने हजारों स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. आज हम आपके लिए कुछ खास ट्रेनों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनमें आप त्योहार के दौरान घर जाने के लिए बुकिंग करा सकते हैं.
इस त्योहारी सीजन में, भारतीय रेलवे ने सभी यात्रियों के लिए सुगम और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 6,500 से अधिक त्योहार विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. रेलवे ने कहा कि त्योहारों के दौरान यात्री समय पर अपने घर पहुंच सकें, इसके लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों का संचालन 30 सितंबर से 31 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा. वहीं, कुछ ट्रेनों में जनरल कोच भी बढ़ाए गए हैं.
Puja, Deepavali, Chhath special trains;
2023-24: 4,480 trains
2024-25: 5,900 trains (notified till date)— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) September 27, 2024
छठ और दिवाली को देखते हुए रेलवे ने बिहार के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. वंदे भारत और तेजस एक्सप्रेस बिहार के लोगों को त्योहार पर घर पहुंचाएगी. बिहार के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस 30 अक्टूबर से नई दिल्ली से संचालित होगी. वहीं, तेजस एक्सप्रेस का परिचालन 29 और 31 अक्टूबर को नई दिल्ली से किया जाएगा.
In continuation to already announced Festival Special Trains-2024, Railways have planned to run following additional Festival Special trains including two Vande Bharat and one Tejas semi high speed Festival Specials as per detail given below:- pic.twitter.com/5O63iqjSb7
— Northern Railway (@RailwayNorthern) October 9, 2024
फेस्टिव सीजन के बीच जिन ट्रेनों का संचालन किया जाएगा उनमें ट्रेन संख्या 09413 अहमदाबाद से बरौन, ट्रेन संख्या 09447 अहमदाबाद से पटना, ट्रेन संख्या 04166 अहमदाबाद से आगरा कैंट शामिल हैं. ट्रेन संख्या 09447 अहमदाबाद से पटना, ट्रेन संख्या 09465 अहमदाबाद से दरभंगा, ट्रेन संख्या 09405 साबरमती से पटना और ट्रेन संख्या 09421 साबरमती से सीतामढ़ी तक चलाई जा रही है.
For the convenience of passengers and to clear the extra rush of passengers during the ensuing festive season, Western Railway has decided to run Special Trains on Special Fare to various destinations. Also, WR has decided to further continue the extension of Train No.… pic.twitter.com/bCxlmJRvjD
— Western Railway (@WesternRly) September 27, 2024
Also read…