दिवाली, छठ स्पेशल ट्रेनों की संख्या 6000 के करीब, रेलवे ने जारी की लिस्ट, यहां पढ़ें

नई दिल्ली: देशभर में दिवाली और छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं. एक तरफ करोड़ों लोग अपने घर जाने की तैयारी में हैं तो दूसरी तरफ रेलवे उन्हें घर पहुंचाने की तैयारी कर रहा है. दिवाली और छठ पूजा के लिए लोग समय पर अपने घर पहुंच सकें, इसके लिए रेलवे ने हजारों स्पेशल […]

Advertisement
दिवाली, छठ स्पेशल ट्रेनों की संख्या 6000 के करीब, रेलवे ने जारी की लिस्ट, यहां पढ़ें

Aprajita Anand

  • October 21, 2024 1:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: देशभर में दिवाली और छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं. एक तरफ करोड़ों लोग अपने घर जाने की तैयारी में हैं तो दूसरी तरफ रेलवे उन्हें घर पहुंचाने की तैयारी कर रहा है. दिवाली और छठ पूजा के लिए लोग समय पर अपने घर पहुंच सकें, इसके लिए रेलवे ने हजारों स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. आज हम आपके लिए कुछ खास ट्रेनों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनमें आप त्योहार के दौरान घर जाने के लिए बुकिंग करा सकते हैं.

6 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें

इस त्योहारी सीजन में, भारतीय रेलवे ने सभी यात्रियों के लिए सुगम और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 6,500 से अधिक त्योहार विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. रेलवे ने कहा कि त्योहारों के दौरान यात्री समय पर अपने घर पहुंच सकें, इसके लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों का संचालन 30 सितंबर से 31 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा. वहीं, कुछ ट्रेनों में जनरल कोच भी बढ़ाए गए हैं.

बिहार के लिए विशेष ट्रेन

छठ और दिवाली को देखते हुए रेलवे ने बिहार के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. वंदे भारत और तेजस एक्सप्रेस बिहार के लोगों को त्योहार पर घर पहुंचाएगी. बिहार के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस 30 अक्टूबर से नई दिल्ली से संचालित होगी. वहीं, तेजस एक्सप्रेस का परिचालन 29 और 31 अक्टूबर को नई दिल्ली से किया जाएगा.

यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट

फेस्टिव सीजन के बीच जिन ट्रेनों का संचालन किया जाएगा उनमें ट्रेन संख्या 09413 अहमदाबाद से बरौन, ट्रेन संख्या 09447 अहमदाबाद से पटना, ट्रेन संख्या 04166 अहमदाबाद से आगरा कैंट शामिल हैं. ट्रेन संख्या 09447 अहमदाबाद से पटना, ट्रेन संख्या 09465 अहमदाबाद से दरभंगा, ट्रेन संख्या 09405 साबरमती से पटना और ट्रेन संख्या 09421 साबरमती से सीतामढ़ी तक चलाई जा रही है.

Also read…

शिवराज सिंह चौहान का बढ़ा कद, PM मोदी ने दी बड़ी जिम्मेदारी

Advertisement