Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • अब आप भी SBI के इस स्कीम से बन सकेंगे लखपति, जानें कैसे मिलेगा प्रॉफिट ?

अब आप भी SBI के इस स्कीम से बन सकेंगे लखपति, जानें कैसे मिलेगा प्रॉफिट ?

SBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आरडी एक डिपॉजिट अकाउंट है, जिसमें आप हर महीने एक तय रकम जमा करते हैं। खाता खोलते समय आप हर महीने जमा की जाने वाली रकम की सीमा और कितने समय के लिए जमा करना है, यह चुनते हैं।

Advertisement
Har ghar lakhpati scheme
  • January 6, 2025 7:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

नई दिल्ली : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने छोटी बचत को बढ़ावा देने के लिए नई रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्किम शुरू की है। इसका नाम हर घर लखपति रखा गया है। इस योजना के तहत आप हर महीने छोटी-छोटी रकम जमा करके अपने खाते में एक लाख रुपये या उससे अधिक जमा कर सकेंगे। जमा परिपक्व ( मैच्योर) होने पर आप लखपति बन जाएंगे।

तीन महीने में मिलेगा ब्याज

SBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आरडी एक डिपॉजिट अकाउंट है, जिसमें आप हर महीने एक तय रकम जमा करते हैं। खाता खोलते समय आप हर महीने जमा की जाने वाली रकम की सीमा और कितने समय के लिए जमा करना है, यह चुनते हैं। हर महीने आपके द्वारा जमा की गई तय रकम पर आपको ब्याज मिलता है, जो तिमाही आधार पर चक्रवृद्धि होता है, यानी हर तीन महीने में ब्याज की रकम आपके खाते में आ जाती है।

नाबालिग सिंगल अकाउंट खुलवा सकेगा

इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति अकेले या संयुक्त रूप से खाता खोल सकते है। अगर 10 साल से अधिक उम्र का कोई नाबालिग स्पष्ट और सही तरीके से हस्ताक्षर करने में सक्षम है, तो वह सिंगल अकाउंट खोल सकता है या अपने माता-पिता के साथ मिलकर संयुक्त रूप से खाता खोल सकता है। इसमें आप तीन से दस साल की अवधि के लिए पैसा जमा कर सकते हैं। हालांकि, इस अवधि के दौरान अगर जमा की गई राशि 5 लाख रुपये (मूलधन) से कम है तो समय से पहले निकासी पर 0.50 फीसदी का जुर्माना देना होगा। अगर मूलधन 5 लाख रुपये से ज्यादा है तो सभी अवधि में समय से पहले निकासी पर 1 फीसदी का जुर्माना देना होगा।

कितना मिलेगा ब्याज

एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, इस पर मिलने वाला ब्याज दर खाता खोलने के समय लागू ब्याज दर से 0.50 से 1 फीसदी कम होगा। हालांकि, 7 दिन से कम अवधि के लिए जमा की गई जमा राशि पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा। इसके साथ ही अगर आप समय पर किस्त नहीं चुकाते हैं तो पांच साल या उससे कम की आरडी के लिए अगर आप 100 रुपये प्रति माह जमा करते हैं तो जुर्माना 1.50 रुपये प्रति माह लगेगा। पांच साल से अधिक अवधि की आरडी के लिए 100 रुपये प्रति माह पर 2.00 रुपये का जुर्माना देना होगा।

ज्यादा ब्याज किसे मिलेगा

आपको बता दें कि तीन और चार साल की अवधि की RD पर ब्याज दर आम नागरिकों के लिए 6.75 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.25 प्रतिशत है, जबकि अन्य अवधि के लिए ब्याज दर आम नागरिकों के लिए 6.50 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7 प्रतिशत है। एक और बात ध्यान में रखने वाली है कि अगर आप लगातार छह महीने तक किस्त का भुगतान नहीं करते हैं, तो आपका खाता समय से पहले बंद हो जाएगा और राशि खाताधारक के SBI बचत खाते में स्थानांतरित हो जाएगी।

 

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल सिर्फ सूचना प्रदान करने के उद्देश्य के लिखा गया है। आप शेयर बाजार में निवेश करते समय उसके जोखिमों को जरूर ध्यान में रखें।

 

यह भी पढ़ें :-

शौर्य सम्मान समारोह 2025 के कुछ बेहतरीन लम्हें

घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार कर दी धीमी, रास्ता देखने में हुई मुश्किल

 

Advertisement