नई दिल्ली: टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइन्स की विस्तारा एयरलाइन ने अपने इंटरनेशनल फ्लाइट्स में यात्रियों के लिए वाईफाई की सुविधा शुरू कर दी है। अब यात्री सफर के दौरान आराम से अपने अपनों से चैट कर सकते हैं और दुनिया की जानकारी ले सकते हैं।
विस्तारा एयरलाइन ने जानकारी दी है कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स में 20 मिनट तक यह सेवा मुफ्त में उपलब्ध होगी। यह सेवा एयरलाइन के सभी बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर और एयरबस A321 नियो एयरक्राफ्ट में मिलेगी। इसके बाद अगर यात्री और इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए भुगतान करना होगा।
फ्लाइट में फ्री वाईफाई सभी यात्रियों को उपलब्ध होगी। बिजनेस क्लास और प्लेटिनम क्लब मेंबर्स को 50 एमबी डेटा अतिरिक्त मिलेगा। क्लब विस्तारा मेंबर्स को चैट करने की सुविधा मुफ्त में मिलेगी, भले ही वे इकोनॉमी क्लास में यात्रा कर रहे हों।
विस्तारा एयरलाइन के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर दीपक राजावत ने बताया कि 372.74 रुपये में चैटिंग के लिए पेड प्लान का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर पर चैट की जा सकेगी। सर्फिंग प्लान 1,577.54 रुपये का है जिसमें ऑडियो और वीडियो देखे जा सकेंगे। तीसरा प्लान 2,707.04 रुपये का है जिसमें अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। सभी प्लान्स में जीएसटी भी शामिल होगा। उन्होंने कहा कि इस सुविधा से यात्रियों का अनुभव शानदार होगा।
ये भी पढ़े :-– मुफ्त में घूमें भारत की ये 6 जगहें , जान लीजिए उनके नाम
महाकुंभ के डीएम विजय किरन आनंद का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए…
कर्नाटक के शिमोगा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां टीवी के रिमोट…
हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है।…
भारत की बैडमिंटन स्टार और दो बार रह चुकी ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु 22…
यह मामला देहरादून के रायपुर इलाके का है जहां दो लड़कियों के बीच झगड़े की…
कुआलालंपुर के ब्यूमास ओवल में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले…