अब Blinkit भी सब्जियों के साथ देगा फ्री धनिया, सीईओ ने किया एलान

नई दिल्ली। Free Dhaniya on Blinkit: हमें कोई भी सामान चाहे वो सब्जी, फ्रूट हो या फिर किराने का सामान आजकल हम आसानी से ऑनलाइन ऑर्डर कर लेते हैं। हम जब अपने घर के आस-पास के दुकान से सब्जी खरीदते हैं तो दुकानदार से फ्री धनिया (Free dhaniya) मांगते हैं। लेकिन ऑनलाइन ऑर्डर करने पर हमें धनिया के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं।

अब फ्री में मिलेगी धनिया

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ्री धनिया को लेकर एक शख्स की पोस्ट वायरल हो रही है। मुंबई के एक शख्स ने एक्स पर ब्लिंकिट को टैग करते हुए एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में शख्स ने लिखा कि मेरी मां का सुझाव है कि ब्लिंकिट पर भी फ्री में धनिया मिलना चाहिए। एक्स का ये पोस्ट वायरल हो गया है। इस पोस्ट पर ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा (CEO Albinder Dhindsa) ने भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि “यह लाइव है! सभी लोग अंकित की मां को धन्यवाद दें। हम पूरा प्रयास करेंगे कि अगले कुछ हफ्तों में इस सुविधा को बेहतर बना पाएं।”

क्या लिखा था अंकित ने?

यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा था कि उसकी मां को मिनी हार्ट अटैक आ गया था। बता दें कि जब उन्होंने देखा कि ब्लिंकिट पर सब्जियों के साथ धनिया फ्री में नहीं मिलता है और धनिया के लिए अलग से पैसे देने होते हैं। यूजर ने कहा कि उसकी मां ने सुझाव दिया है कि एक निश्चित मात्रा में सब्जियां खरीदने पर धनिया पत्ती फ्री में देना चाहिए।

इस पोस्ट पर ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने जवाब किया और उन्होंने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। इस स्क्रीनशॉट के अनुसार कुछ सब्जियों के ऑर्डर पर 100 ग्राम धनिया पत्ति फ्री में एड करने का विकल्प मिल रहा है।

CM ममता बनर्जी I.N.D.I.A. का बाहर से करेंगी समर्थन, बताई वजह

Tags

blinkitFree DhaniyaFree Dhaniya on Blinkithindi newsIndia News In HindiinkhabarNews in Hindi
विज्ञापन