सेबी से नया नोटिस नहीं मिला, पेटीएम ने निवेशकों को किया आश्वस्त, शेयरों में गिरावट के बाद दी सफाई

नई दिल्ली: सोमवार को खबर आई कि फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) के सीईओ विजय शेखर शर्मा को सेबी (SEBI) का नया नोटिस मिला है, जिससे निवेशकों में खलबली मच गई. इसके चलते कंपनी के शेयरों में लगभग 5% की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, पेटीएम ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि यह कोई नया नोटिस नहीं है. कंपनी ने पहले ही 31 मार्च और 30 जून को समाप्त हुई तिमाही के वित्तीय नतीजों में इस नोटिस का जिक्र किया था. पेटीएम ने स्टेकहोल्डर्स को आश्वासन दिया है कि वह सभी नियमों का पूरी पारदर्शिता के साथ पालन कर रही है.

आईपीओ में तथ्यों को गलत तरीके से पेश का मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सेबी ने पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा समेत कंपनी के कुछ अन्य डायरेक्टर्स को नोटिस जारी किया था. यह नोटिस नवंबर 2021 में पेटीएम के आईपीओ (Initial Public Offering) के समय तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत करने और प्रमोटर से संबंधित नियमों के उल्लंघन को लेकर जारी किया गया था. बताया जा रहा है कि यह जांच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मिले इनपुट के आधार पर शुरू की गई थी.

पुराना नोटिस, कोई नया विकास नहीं

पेटीएम ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में साफ किया कि मीडिया में जिस नोटिस की बात की जा रही है, वह नया नहीं बल्कि पुराना है. कंपनी ने पहले भी इसकी जानकारी दी थी और इस संबंध में सेबी के साथ निरंतर संपर्क में है. पेटीएम ने कहा कि इस मामले का पिछले वित्त वर्ष के नतीजों पर भी कोई असर नहीं पड़ा था और कंपनी सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है.

सेबी की जांच

सूत्रों के अनुसार, सेबी की जांच का केंद्र यह है कि नवंबर 2021 में पेटीएम के आईपीओ के समय विजय शेखर शर्मा को कंपनी का प्रमोटर माना जाए या कर्मचारी. सेबी के नियमों के मुताबिक, प्रमोटर के रूप में उन्हें एम्प्लॉय स्टॉक ऑप्शंस (ESOPs) के लिए पात्र नहीं माना जा सकता. पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर आरबीआई के प्रतिबंध के बाद यह दूसरा बड़ा मामला है, जिसका सामना कंपनी कर रही है.

 

ये भी पढ़ें: सेबी ने विजय शेखर शर्मा को भेजा नोटिस, धड़ाम से गिरा पेटीएम का स्टॉक

ये भी पढ़ें: क्या बैंकों के पास लोन बांटने के पैसे खत्म हो रहे हैं, SBI चेयरमैन ने दिया जवाब

Tags

hindi newsInitial Public OfferinginkhabarOne 97 CommunicationsPaytmpaytm payments bankrbiSebiVijay Shekhar Sharma
विज्ञापन