September 19, 2024
  • होम
  • UPI यूजर्स के लिए नई मुसीबत! मिनटों में खाली हो रहे हैं अकाउंट, रहें सतर्क!

UPI यूजर्स के लिए नई मुसीबत! मिनटों में खाली हो रहे हैं अकाउंट, रहें सतर्क!

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : August 18, 2024, 1:58 pm IST

नई दिल्ली: पिछले कुछ वर्षों में भारत में डिजिटल लेनदेन की संख्या तेजी से बढ़ी है. 2016 में UPI की शुरुआत के बाद से यह भुगतान का सबसे लोकप्रिय विकल्प बन गया है. आजकल लोग कैश और कार्ड से पेमेंट करने की बजाय UPI से पेमेंट करना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में बढ़ते UPI पेमेंट के साथ ही इससे जुड़ी धोखाधड़ी की घटनाएं भी बढ़ गई हैं. फ्रॉड हर दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं. हाल के दिनों में ऑटोपे के जरिए धोखाधड़ी की कई घटनाएं सामने आई हैं.

ऑटो पे स्कैम क्या है?

ऑटो पे स्कैम के जरिए UPI यूजर को ऑटो पे रिक्वेस्ट के जरिए चूना लगाया जाता है. इसमें सबसे पहले यूपीआई यूजर को झूठी कहानी पर यकीन दिलाने की कोशिश की जाती है. उदाहरण के लिए, आपने नेटफ्लिक्स या डिज़्नी की सब्सक्रिप्शन के लिए अनुरोध भेजा होगा. ऐसे में धोखेबाज इसका फायदा उठाते हैं और आपको सब्सक्रिप्शन के लिए ऑटो पे की रिक्वेस्ट भेजते हैं. इसमें यूजर को भेजा गया अनुरोध सही हो सकता है, लेकिन भेजने वाला गलत हो सकता है. ऐसे में यूजर को लगता है कि यह रिक्वेस्ट कंपनी की तरफ से आई है और वह इसे स्वीकार कर लेता है. इसके बाद यूजर के अकाउंट से पैसे कट जाते हैं और जालसाज के अकाउंट में पहुंच जाते हैं.

मोबाइल नंबर रजिस्टर न करें

ध्यान रखें कि इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए असली और नकली रिक्वेस्ट के बीच का अंतर समझना बहुत जरूरी है. इसके जरिए आप खुद को ऐसी धोखाधड़ी की घटनाओं से बचा सकते हैं. आज के समय में लोग आसानी से ई-शॉपिंग, रेस्टोरेंट, मॉल, पार्किंग आदि के लिए अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करा लेते हैं. ऐसे में इसका फायदा ऐसे स्कैमर्स उठाते हैं. ये लोगों की UPI आईडी को क्रैक कर धोखाधड़ी करते हैं.

ऐसे बचें फ्रॉड से..

खुद को धोखाधड़ी से बचाने के लिए आपको अपनी UPI आईडी को सीधे अपने बैंक खाते से लिंक करने से बचना चाहिए. इसके बजाय, अपने वॉलेट में पैसे रखने की कोशिश करें और इसके माध्यम से ही भुगतान करने का प्रयास करें. इससे आपके बैंक अकाउंट में पैसे सुरक्षित रहेंगे और वॉलेट के जरिए आपका पेमेंट का काम चलता रहेगा. इसके साथ ही किसी भी ऑटो पे रिक्वेस्ट को स्वीकार करने से पहले जांच लें. सही और गलत में फर्क करना जरूरी है.

Also read…

मौका अच्छा था लेकिन…इस एक्ट्रेस ने 16 साल की उम्र में ठुकरा दी सलमान खान की फिल्म!

कुछ लोग मुझसे डरते…. कंगना रनौत ने पॉलिटिक्स जॉइन करने की बताई वजह

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन