LPG Cylinder: अगस्त महीने की पहली तारीख आम लोगों के लिए महंगाई की नई खुराक लेकर आई है। सरकारी तेल और गैस कंपनियों ने आज से एलपीजी सिलेंडर के दाम में चेंज किया है। ये बदलाव होने के बाद 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर 1 अगस्त यानि आज से महंगे हो गए हैं। राहत की बात यह है कि घरेलू LPG सिलेंडर के दामों में कोई नया बदलाव नहीं किया गया है।
सरकारी तेल कंपनियों के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आज से देश के विभिन्न शहरों में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में लगभग 8-9 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में इस बार भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
ताजा बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम 6.50 रुपये बढ़कर 1652.50 रुपये हो गए हैं। कोलकाता में आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1,764.50 रुपये में मिलेंगे। मुंबई के लोगों को अब इस बड़े सिलेंडर के लिए अब 1,605 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि चेन्नई में इनकी कीमतें अब 1,817 रुपये हो गई हैं।
19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में इससे पहले लगातार चार महीने से कटौती हो रही थी। पिछले महीने यानी 1 जुलाई को 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में लगभग 30 रुपये की छटनी की गई थी। जून में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडरों के दाम में 19 रुपये की कटौती की गई थी। वहीं, 1 मई से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के भाव में 19 रुपये की कमी आई थी।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में आखिरी बार मार्च में बदलाव हुआ था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस (8 मार्च 2024) के मौके पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती का ऐलान किया था। उसके बाद से 14 किलो वाले सिलेंडरों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यानी लगभग 5 महीने से घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर हैं।
ये भी पढ़ें: Income Tax Returns: 7 करोड़ से ज्यादा ITR फाइल, नया माइलस्टोन हासिल
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…
दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया।…