Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • New 20 Rupee Note: आरबीआई ने जारी किया 20 रुपये का नया नोट, देखें कैसा है कलर और क्या है खास

New 20 Rupee Note: आरबीआई ने जारी किया 20 रुपये का नया नोट, देखें कैसा है कलर और क्या है खास

New 20 Rupee Note: 10, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नए नोट के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) यानी कि आरबीआई ने 20 रुपये का भी नया नोट जारी कर दिया है. जल्द ही इसकी पहुंच मार्केट में होगी. सूत्रों की मानें तो आरबीआई ने 200 करोड़ रुपये की पहले खेप में नोट छपवाया है.

Advertisement
New 20 Rupee Note
  • July 31, 2019 4:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. New 20 Rupee Note: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 20 रुपये का नया नोट जल्द जारी करेगा. सबकुछ ठीक रहा तो 20 रुपये का नया नोट आपके हाथों में होगा. सूत्रों की मानें तो नए नोट के लिए भारतीय रिजर्व बैंक यानी कि आरबीआई ने दूसरी खेप के लिए भी बजट पास कर दिया है. 20 रुपये के नए नोटों की पहली खेप कानपुर स्थित रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में पहुंचा दी गई है और जल्द ही नोटों की गड्डियां बैंकों में पहुंचाई जाएंगी. पहले चरण में भारतीय रिजर्व बैंक ने कुल 200 करोड़ रुपये की नोट छपवाई है. सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो 20 रुपये का नया नोट हल्का यलो और ग्रीन कलर का होगा. 20 रुपये की न्यू नोट में पीछे की तरफ अजंता और एलोरा गुफाओं की तस्वीरें लगी हैं.

सत्रों की मानें तो 20 रुपये के नए नोट के साथ पूराने नोट भी चलते रहेंगे. पूराने नोटों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. भारतीय रिजर्व बैंक ने 20 रुपये की यह नई नोट क्लीन पॉलिसी के अंतर्गत लॉन्च किया है. क्लीन पॉलिसी 2014 में लाया गया था. इस पॉलिसी के तहत बाजार से कटा-फटा और गंदा नोट बाजार से हटाना था. इस पॉलिसी के तहत आरबीआई ने नोटों पर किसी भी प्रकार का निशान नहीं लगानें का भी नोटिस जारी किया था.

आपको बता दें कि 8 नवंबर 2016 के बाद यह भारत की 7वीं नई करेंसी है. 8 नवंबर को भारत में नोटबंदी की गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम 8 नवंबर संबोधन में कालाधन रोकने के लिए 500 और 1000 हजार की पूरानी नोटों को बंद कर दिया था. जिसके बाद सरकार ने 10, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किया था.

WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप की डिजिटल पेमेंट सेवा भारत में होने वाली है लॉन्च, जानिए व्हाट्सएप पे के बारे में सबकुछ

पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने बताया, क्यों नहीं करते वो ट्विटर का इस्तेमाल

Tags

Advertisement