नई दिल्ली: देश की पहली वंदे मेट्रो को अब एक नया नाम मिला है। इसे अब ‘नमो भारत रैपिड रेल’ के नाम से जाना जाएगा। भारतीय रेलवे ने इस बदलाव की जानकारी दी है।
आज, 16 सितंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भुज और अहमदाबाद के बीच चलने वाली देश की पहली ‘नमो भारत रैपिड रेल’ को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा कुछ और वंदे भारत ट्रेनों को भी आज हरी झंडी दिखाई जाएगी। इसके लिए पीएम मोदी पहले ही अहमदाबाद पहुंच चुके हैं।
यह ट्रेन भुज से अहमदाबाद के बीच चलेगी, जिसका ट्रेन नंबर 94802 और 94801 होगा। यह 359 किलोमीटर की दूरी को करीब 5 घंटे 45 मिनट में तय करेगी।
इस ट्रेन की यात्रा 17 सितंबर से शुरू होगी और इसके लिए प्रति यात्री किराया 455 रुपये तय किया गया है। ट्रेन में कुल 12 डिब्बे होंगे, जिनमें 1150 यात्री बैठ सकते हैं।
‘नमो भारत रैपिड रेल’ की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। यह ट्रेन हफ्ते में छह दिन, सोमवार से शनिवार तक चलेगी। शनिवार को यह अहमदाबाद से नहीं चलेगी, क्योंकि शुक्रवार को भुज से चलने वाली ट्रेन शनिवार को वापस लौटेगी।
यह ट्रेन भुज से चलकर अंजार, गांधीधाम, भचाऊ, समखियाली, हलवद, ध्रांगध्रा, विरमगाम, चांदलोडिया, साबरमती होते हुए अहमदाबाद पहुंचेगी।
ट्रेन सुबह 5:05 बजे भुज से रवाना होकर 10:50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन शाम 5:30 बजे अहमदाबाद से भुज के लिए चलेगी। यह टाइमिंग उन यात्रियों के लिए खासतौर पर सुविधाजनक होगी, जो ऑफिस या अन्य काम के सिलसिले में यात्रा करते हैं।
ये भी पढ़ें:गोवा के टूरिस्ट्स के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगा नया क्रूज टर्मिनल, शॉपिंग, लाउंज और फूड कोर्ट
ये भी पढ़ें:फ्री आधार अपडेट की डेडलाइन बढ़ी, अब इस तारीख तक उठाएं फायदा
भारत ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मैच में 211 रन से हराया। इस मैच में…
दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पहलवान…
राजस्थान के प्रतापगढ़ की सुशीला मीणा काफी सुर्खियों में हैं. सुशीला की बॉलिंग को देखते…
ट्रेन से जुड़े इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ के बीच एक…
योगी सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 15 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर…