नई दिल्ली: मुकेश अंबानी देश ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मे से एक है। अब मुकेश पश्चिम बंगाल में बड़ा निवेश करने जा रहे हैं। बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में उन्होंने हर रोज में 27 करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान किया है। उन्होंने 5 साल का निवेश प्लान बनाया है। इस निवेश के दायरे में डिजिटल सर्विसेज, ग्रीन एनर्जी और रिटेल समेत कई सेक्टर आएंगे। खास बात यह है कि मुकेश अंबानी के इस निवेश से बंगाल के युवाओं को एक लाख नौकरियां मिल सकती हैं। वैसे बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 0.62 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि मुकेश अंबानी ने बंगाल में किस तरह का ऐलान किया है।
2030 तक 50 हजार करोड़ का निवेश
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बुधवार को इस दशक के अंत तक पश्चिम बंगाल में 50,000 करोड़ रुपये के नए निवेश का ऐलान किया। अंबानी ने बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) 2025 में कहा कि इस निवेश से राज्य में एक लाख नौकरियां पैदा होंगी। उन्होंने कहा कि रिलायंस ने पिछले एक दशक में बंगाल में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस दशक के अंत तक 50,000 करोड़ रुपये का और निवेश किया जाएगा। हमारा निवेश डिजिटल सेवाओं, हरित ऊर्जा और खुदरा सहित कई क्षेत्रों में फैला होगा। अंबानी ने राज्य में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए रिलायंस की प्रतिबद्धता की पुष्टि की और पश्चिम बंगाल के व्यापार परिदृश्य को बदलने में इसकी भूमिका का उल्लेख किया।
कोलकाता में एआई डेटा सेंटर
मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो एक एआई डेटा सेंटर बना रहा है। हमने कोलकाता में अपने डेटा सेंटर को एआई डेटा सेंटर में बदल दिया है, जो 9 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत को उन्नत विनिर्माण क्षमताओं के साथ एक गहन तकनीकी राष्ट्र में बदलने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आवश्यक है। जियो वर्तमान में भारत में दुनिया का सबसे अच्छा बुनियादी ढांचा बना रहा है… आज, जियो न केवल नंबर वन डिजिटल सेवा प्रदाता है, बल्कि यह दुनिया की नंबर वन डेटा कंपनी है।
यह भी पढ़ें :-
यूनुस सरकार का नया फरमान, पाकिस्तानियों द्वारा बांग्लादेशी महिलाओं से रेप पर बंद रखें मुंह, नहीं तो…