Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो निदेशक पद से दिया इस्तीफा, आकाश अंबानी बने नए चेयरमैन

मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो निदेशक पद से दिया इस्तीफा, आकाश अंबानी बने नए चेयरमैन

नई दिल्ली, भारत के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अब रिलायंस जियो के निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है. अब कंपनी की कमान उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी संभालेंगे. मुकेश अंबानी के इस निर्णय को अरबपति द्वारा भावी उत्तराधिकारी तैयार करने के रूप में देखा जा रहा है. मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो […]

Advertisement
मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो निदेशक पद से दिया इस्तीफा, आकाश अंबानी बने नए चेयरमैन
  • June 28, 2022 6:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, भारत के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अब रिलायंस जियो के निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है. अब कंपनी की कमान उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी संभालेंगे. मुकेश अंबानी के इस निर्णय को अरबपति द्वारा भावी उत्तराधिकारी तैयार करने के रूप में देखा जा रहा है.

जियो के उत्तराधिकारी बने आकाश

रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल शाखा, रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड ने मंगलवार को 65 वर्षीय मुकेश अंबानी के इस फैसले की घोषणा की. इस फैसले में कहा गया कि मुकेश अंबानी 27 जून को कंपनी के निदेशक के रूप में इस्तीफा देंगे। इसी कड़ी में स्टॉक एक्सचेंज को दिए गए एक आवेदन में रिलायंस जियो इंफोकॉम ने बताया कि 27 जून को हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया है. जहां कंपनी के बोर्ड ने निदेशक मंडल के अध्यक्ष के रूप में मुकेश अंबानी के बड़े बेटे गैर-कार्यकारी निदेशक आकाश अंबानी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. इसी के साथ अब कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में पंकज मोहन पवार को नियुक्त किया गया है. इसी के साथ साथ रामिंदर सिंह गुजराल और केवी चौधरी कंपनी के स्वतंत्र निदेशक के रूप में काम करेंगे.

बड़े बेटे पर अब सारी जिम्मेदारी

27 जून को कंपनी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में अब मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी के नाम पर मुहर लगा दी गई है. इससे पहले बड़े बेटे आकाश अंबानी बोर्ड में नॉन एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे. मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी की तरफ से की गई फाइलिंग में इस बात का ज़िक्र किया गया.

स्वीकार किया अंबानी का इस्तीफ़ा

अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक की पढाई कर चुके आकाश अंबानी से पहले उनके पिता मुकेश अंबानी कंपनी के चेयरमैन थे. उन्होंने इस पद पर अपना काम संभाला. अब इस महीने बोर्ड ने मुकेश अंबानी का चेयरमैन पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. हालांकि इस्तीफे के बाद भी वह जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के चेयरमैन बने रहेंगे. यह फैसला अंबानी परिवार के लिए कई मायनों में अहम माना जा रहा है. जहां कयास लगाए जा रहे हैं कि आकाश अंबानी की नियुक्ति को नई पीढ़ी को नेतृत्व सौंपने से जुड़ी है. भारत में इंटरनेट क्रान्ति लाने वाले जियो के 4जी इको सिस्टम को खड़ा करने का श्रेय आकाश अंबानी को भी जाता है। 2020 में ये कंपनी दुनियाभर की बड़ी टेक कंपनियों की निवेश की पहली पसंद बनकर उभरी.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement