नई दिल्ली, Mukesh Ambani on Indian Economy: भारत समेत एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने बुधवार को दावा किया कि भारत जल्दी ही जापान पछाड़ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा. उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि 2030 तक भारत की जीडीपी जापान की जीडीपी से आगे होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2030 तक भारत एशिया की दूसरी और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (Largest Economy) बन जाएगा.
बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी पुणे इंटरनेशनल सेंटर के कार्यक्रम एशिया इकोनॉमिक डॉयलॉग 2022 (Asia Economic Dialogue) में एक चर्चा में भाग ले रहे थे. इस दौरान उनसे जब पूछा गया कि आने वाले समय में भारत और एशिया की क्या स्थिति रहने वाली है तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि एशिया ने पिछली 2 सदियों के दौरान बहुत बुरा समय देखा है लेकिन अब एशिया का समय आ चुका है और 21वीं सदी एशिया की होगी. ग्लोबल इकोनॉमी (Global Economy) का सेंटर अब एशिया शिफ्ट हो चुका है एशिया की जीडीपी (Asia GDP) बाकी दुनिया से ज्यादा हो चुकी है.
भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के बारे में बात करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत की जीडीपी (India GDP) 2030 तक जापान से बड़ी हो जाएगी. इसके साथ ही भारत अब अमेरिका और चीन के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. चीन की ग्रोथ स्टोरी जितनी शानदार है, भारत की स्टोरी भी उतनी ही शानदार होने वाली है. अंबानी ने इसके लिए तीन टारगेट सेट करते हुए कहा कि भारत को तीन चीजों पर काम करने की जरूरत है. सबसे पहले भारत को अपनी 10 फीसदी से ज्यादा के ग्रोथ रेट (Double Digit Growth Rate) के लिए एनर्जी आउटपुट बढ़ाना होगा. उन्होंने दूसरा काम बताया कि भारत को अपने एनर्जी बास्केट में क्लीन एंड ग्रीन एनर्जी (Clean & Green Energy) का शेयर बढ़ाना होगा, साथ ही अंबानी ने तीसरा और आखिरी काम आत्मनिर्भर भारत बनना बताया.
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…