Inkhabar logo
Google News
मुकेश अंबानी ने जियो यूजर्स को दिया दिवाली का तोहफा, इस सुनहरे मौके पर तुरंत लगाए चौका

मुकेश अंबानी ने जियो यूजर्स को दिया दिवाली का तोहफा, इस सुनहरे मौके पर तुरंत लगाए चौका

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने यूजर्स के लिए शानदार दिवाली धमाका ऑफर पेश किया है. कंपनी का यह ऑफर 90 दिन और 365 दिन वाले जियो प्लान के साथ दिया जा रहा है. रिलायंस जियो के दिवाली ऑफर के तहत आपको 3350 रुपये का फायदा मिल रहा है, आइए जानते हैं कि आप किन प्लान के साथ इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं?

इन प्लान्स के साथ ऑफर्स का फायदा

अगर आपके पास भी रिलायंस जियो का प्रीपेड सिम है तो आपको ऑफर का फायदा जियो 899 प्लान और जियो 3599 प्लान के साथ मिलेगा. इन प्लान के साथ फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म, ट्रैवल पोर्टल और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के लिए कूपन उपलब्ध होंगे. इन दोनों प्लान के साथ 3,000 रुपये का EaseMyTrip, 200 रुपये का AJIO और 150 रुपये का स्विगी वाउचर दिया जा रहा है. फ्लाइट और होटल बुकिंग के लिए आप Ease My Trip के 3,000 रुपये के वाउचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. AJIO से नए कपड़े खरीदते समय आप 200 रुपये का वाउचर लगाकर बचत कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप स्विगी से खाना ऑर्डर करते हैं तो 150 रुपये का कूपन लगाकर पैसे बचा सकते हैं.

1. 899 रुपये के इस प्लान के साथ यूजर्स को 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ ट्रू अनलिमिटेड 5G डेटा, प्रतिदिन 100 SMS, फ्री कॉलिंग, हर दिन 2 GB डेटा और 20 GB अतिरिक्त डेटा दिया जा रहा है.

2. 3599 रुपये के इस प्लान में आपको 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2.5 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 मुफ्त SMS मिलेंगे. दोनों प्रीपेड प्लान के साथ आपको जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का भी मुफ्त एक्सेस मिलेगा.

ऐसे मिलेगा कूपन

रिचार्ज करने के बाद MyJio ऐप खोलें और My ऑफर सेक्शन में जाएं और My Winnings विकल्प पर क्लिक करें. यहां आपको तीनों कंपनियों के वाउचर कोड दिखेंगे जिन्हें आप कॉपी कर सकते हैं।

Also read…

‘मुझे अपनी दुआओं में याद रखना’, कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने क्यों कहा, फैंस को लगा झटका!

Tags

EaseMyTripinkhabarinkhabar latest newsjio 3599 planjio 899 plan detailsjio diwali offerjio free couponsjio free vouchersJio offerjio prepaid plansrelinace jio diwali offertoday inkhabar hindi news
विज्ञापन