नई दिल्ली, Mukesh ambani successor: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (mukesh ambani) अपने साम्राज्य के बंटवारे की योजना को अमल में लाते नज़र आ रहे हैं, एशिया के दूसरे सबसे बड़े अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने 29 अगस्त 2022 को हुई 45वीं सालाना आम बैठक (AGM) में अपने सक्सेशन प्लान पर तठस्थ नज़र आए. […]
नई दिल्ली, Mukesh ambani successor: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (mukesh ambani) अपने साम्राज्य के बंटवारे की योजना को अमल में लाते नज़र आ रहे हैं, एशिया के दूसरे सबसे बड़े अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने 29 अगस्त 2022 को हुई 45वीं सालाना आम बैठक (AGM) में अपने सक्सेशन प्लान पर तठस्थ नज़र आए. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने कारोबार को बांटने का एक स्पष्ट रोडमैप तैयार कर लिया है, यह इस बात का संकेत देता है कि रिलांयस ग्रुप के कारोबार को कैसे आकाश, अनंत और ईशा अंबानी के बीच बांटा जाए, उन्होंने आज AGM में अपने संबोधन में इसका जिक्र भी किया और अपनी बेटी ईशा अंबानी को कारोबार का अधिकार सौंप दिया है.
मुकेश अंबानी ने सोमवार को अपनी बेटी ईशा को रिटेल कारोबार और छोटे बेटे अनंत को एनर्जी कारोबार की कमान सौंपने का ऐलान करते हुए देश की सबसे मूल्यवान कंपनी की उत्तराधिकार योजना स्पष्ट कर दी है. अंबानी अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी को समूह की दूरसंचार यूनिट रिलायंस जियो का प्रमुख पहले ही नामित कर चुके हैं. बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 45वीं सालाना आमसभा (एजीएम) में अंबानी ने ईशा और अनंत को नई जिम्मेदारियां सौंपने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि ईशा रिलायंस रिटेल के अगुवा के तौर पर काम करेंगी जबकि अनंत नवीन ऊर्जा कारोबार को संभालने का काम करेंगे. हालांकि, अंबानी ने उत्तराधिकारियों के नाम तय करने के साथ ही यह स्पष्ट किया कि वह अभी रिटायर नहीं होने जा रहे हैं और पहले की ही तरह क्रियाशील नेतृत्व देना जारी रहेगा.’
IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार